दुनिया

नेपाल में गुरुवार सुबह 6 बजे तक के लिए कर्फ्यू बढ़ा, हिंसा करने वालों से सख्ती से निपटेगी सेना

सेना ने अपने एक बयान में हिंसा, आगजनी और लूट करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। सेना ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए भी कहा है। नेपाल में कर्फ्यू और निषेधाज्ञा गुरुवार सुबह छह बजे तक बढ़ा दी गई है।
nepal army

नेपाल में 9 सितंबर को हुआ ओली सरकार का तख्ता पलट। तस्वीर-AP

Nepal News: ओली सरकार के तख्तापलट के अगले दिन यानी बुधवार को नेपाली सेना ने शांति व्यवस्था बहाल करने में लोगों से मिल रहे सहयोग की तारीफ और उपद्रव-हिंसा और अफवाह फैलाने वालों को चेतावनी दी है। सेना ने अपने एक बयान में हिंसा, आगजनी और लूट करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। सेना ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए भी कहा है। नेपाल में कर्फ्यू और निषेधाज्ञा गुरुवार सुबह छह बजे तक बढ़ा दी गई है।

स्वास्थ्य, एंबुलेंस जैसी जरूरी सेवा जारी रहेगी

बयान के मुताबिक सेना ने कहा कि हिंसा एवं उपद्रव शांत करने और कानून-व्यवस्था पटरी पर लाने में लोगों से मिल रहे सहयोग का वह प्रशंसा करती है। सेना ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान एंबुलेंस, फायर ट्रक्स, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा वाहनों की गतिविधियों पर कोई रोक नहीं रहेगी। लोगों से सेना एवं सुरक्षाबलों का सहयोग करने की अपील की गई है।

राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने शांति की अपील की

ओली के इस्तीफे के बाद भी कर्फ्यू और सुरक्षा बलों की भारी तैनाती का उल्लंघन करते हुए प्रदर्शनकारियों ने आगजनी और हिंसा जारी रखी, जिसके बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने शांति और राष्ट्रीय एकता की अपील की। पौडेल ने एक बयान में कहा, मैं प्रदर्शनकारी नागरिकों सहित सभी से देश की कठिन परिस्थिति के शांतिपूर्ण समाधान के लिए सहयोग करने का आग्रह करता हूं। शाम को नेपाली सेना ने संकट को सुलझाने के लिए शांति और बातचीत का आह्वान किया। लेकिन इसका कोई असर होता नहीं दिखा। सड़कों पर आगजनी, लूटपाट जारी रही।

सेना ने संभाली कमान

काठमांडू घाटी और देश के कई अन्य हिस्सों में हिंसक अशांति के एक दिन बाद मंगलवार रात 10 बजे से सेना ने सुरक्षा की कमान संभाल ली। सेना ने चेतावनी दी कि अगर ऐसी गतिविधिया जारी रहीं तो हिंसा को रोकने के लिए सभी सुरक्षा तंत्रों को तैनात किया जाएगा। एक वीडियो संदेश में सेना प्रमुख अशोक राज सिगडेल ने प्रदर्शनकारी समूहों से अपना आंदोलन स्थगित करने और बातचीत शुरू करने का आग्रह किया। हालांकि सोशल मीडिया पर प्रतिबंध कल देर रात हटा लिया गया था, लेकिन मंगलवार को विरोध प्रदर्शनों की तीव्रता बढ़ गई। आंदोलन का केंद्र सोमवार को पुलिस कार्रवाई में 19 लोगों की मौत और भ्रष्टाचार और राजनीतिक अभिजात वर्ग की विलासितापूर्ण जीवनशैली जैसे बड़े मुद्दों पर केंद्रित हो गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार राव author

आलोक कुमार राव न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं। यूपी के कुशीनगर से आने वाले आलोक का पत्रकारिता में करीब 19 साल का अनुभव है। समाचार पत्र, न्यूज एजेंसी, टेल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited