दुनिया

क्या हाई-प्रोफाइल सेक्स ट्रैफिकिंग रैकेट चलाने के आरोपी जेफरी एपस्टीन की हत्या हुई थी? टाइम्स नाउ पर पीड़िता का विस्फोटक दावा

टाइम्स नाउ और टाइम्स नाउ नवभारत की ग्रुप एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार के साथ बात करते हुए पीड़िता रीना ओ ने कई खुलासे किए। इस इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या जेफरी एपस्टीन की हत्या की गई थी, तो रीना ओ ने कहा कि वह जिस तरह का व्यक्ति था, यह जानकर विश्वास नहीं हो रहा कि वह कभी अपनी जान ले सकता है।
pstein survivors

एपस्टीन पीड़ितों ने टाइम्स नाउ के साथ की खास बातचीत

अमेरिका में हाई-प्रोफाइल सेक्स ट्रैफिकिंग रैकेट चलाने का आरोपी जेफरी एपस्टीन ने आत्महत्या की थी या उसकी हत्या हुई थी, इसे लेकर अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। टाइम्स नाउ पर जेफरी एपस्टीन की शिकार एक पीड़िता रीना ओ ने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में इस पर संदेह जताते हुए कहा कि वो जिस तरीके का इंसान था, उससे ये तो साफ है कि वो आत्महत्या नहीं कर सकता है। दरअसल इस समय डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन सबसे विवादास्पद अनक्लासिफाइड 'द एपस्टीन फाइल्स' को जारी करने को लेकर बेहद दबाव में है। यह एक धमाकेदार डोजियर है जिसमें जेफरी एपस्टीन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी है। एपस्टीन पर एक हाई-प्रोफाइल 'क्लाइंट' सूची के साथ बड़े पैमाने पर बाल यौन तस्करी का रैकेट चलाने का आरोप है।

ये भी पढ़ें- अमेरिका तैयार नहीं था एपस्टीन फाइलों के सच के लिए- टाइम्स नाउ पर पीड़िता लिसा फिलिप्स का बड़ा खुलासा

जेफरी एपस्टीन की आत्महत्या पर संदेह

टाइम्स नाउ और टाइम्स नाउ नवभारत की ग्रुप एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार के साथ बात करते हुए पीड़िता रीना ओ ने कई खुलासे किए। इस इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या जेफरी एपस्टीन की हत्या की गई थी, तो रीना ओ ने कहा कि वह जिस तरह का व्यक्ति था, यह जानकर विश्वास नहीं हो रहा कि वह कभी अपनी जान ले सकता है। रीना ओ ने आगे कहा कि जेफरी एपस्टीन एक ऐसा इंसान था जो कभी किसी और से प्यार नहीं कर सकता, यहां तक कि भगवान से भी नहीं। उन्होंने कहा- "एपस्टीन इतना दुष्ट था कि अपनी जान नहीं ले सकता था। हो सकता है उसने किसी को अपनी जान लेने के लिए पैसे दिए हों।"

एपस्टीन फाइल्स का खुलासा क्यों है जरूरी

जब उनसे पूछा गया कि क्या एपस्टीन फाइल्स का कभी पूरा खुलासा होगा, तो रीना ओ ने कहा- "दरिंदा, उसका व्यवहार और उससे जुड़े हर व्यक्ति का अध्ययन होना जरूरी है। ये फाइलें सिर्फ एक लाख पन्नों की नहीं हैं, बल्कि पांच लाख पन्नों की भी नहीं हैं। मुझे यकीन है कि इनकी संख्या लाखों में होगी।"

जेफरी एपस्टीन कौन था?

जेफरी एपस्टीन का नाम दुनिया में सबसे कुख्यात यौन अपराधियों में गिना जाता है। उसका पूरा मामला राजनीति, बिजनेस और पावरफुल लोगों की दुनिया से जुड़े सेक्स ट्रैफिकिंग स्कैंडल की वजह से सुर्खियों में रहा। उस पर आरोप था कि वह नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर अपने आलीशान घरों और निजी कैरेबियन आइलैंड पर बुलाता और फिर उनका यौन शोषण करता। कई लड़कियों को उसने मॉडलिंग या काम का झांसा दिया और बाद में उनका शिकार बनाया। यह सिलसिला 1990 और 2000 के दशक तक चलता रहा। 2008 में एपस्टीन पहली बार पकड़ा गया और नाबालिग से यौन संबंध बनाने के आरोप में दोषी पाया गया। 2019 में उस पर दोबारा शिकंजा कसा गया और उसे नाबालिगों की सेक्स ट्रैफिकिंग के गंभीर आरोपों में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के कुछ ही हफ्तों बाद न्यूयॉर्क की जेल में उसकी मौत हो गई। इसे आधिकारिक तौर पर आत्महत्या बताया गया, मगर यह सवाल आज भी उठता है कि कहीं उसे चुप कराने के लिए मारा तो नहीं गया, क्योंकि अगर वह जिंदा रहता तो उसके संपर्क में आए कई बड़े और ताक़तवर लोगों के नाम सार्वजनिक हो सकते थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited