दुनिया

गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने से कौन रोक रहा? मदद के लिए आगे बढ़ रहे जहाज पर ड्रोन से हमला

Gaza Aid: ग्लोबल सुमुद फ्लोटिला (GSF) ने एक बयान में कहा कि पुर्तगाली फ्लैग वाली नाव के मुख्य डेक और डेक के नीचे के भंडारण को आग से नुकसान पहुंचा है। इसमें फ्लोटिला की संचालन समिति सवार थी।
BOAT

GSF गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने का कर रहा प्रयास (Photo- AP)

Israel-Hamas Conflict: इजरायल के साथ हमास की जंग और फिर जो गाजा पट्टी का हाल हुआ है। यह किसी से नहीं छिपा है। ऐसे में वहां मानवीय सहायता पहुंचाई जाती रही है, लेकिन यह आसान नहीं क्योंकि अक्सर सहायता लोगों तक पहुंचे उससे पहले ही उसपर हमला हो जाता है। जैसे अब एक बार फिर देखने को मिला। गाजा के लिए सहायता ले जा रहे ग्लोबल सुमुद फ्लोटिला (GSF) ने मंगलवार को बताया कि उसके एक मुख्य जहाज को ट्यूनीशियाई जलक्षेत्र में ड्रोन ने निशाना बनाया। GSF ने यह भी बताया कि चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं और उन्हें कोई चोट नहीं आई है।

फ्लोटिला क्या है और पहुंचा रही मदद?

GSF ने एक बयान में कहा फ्लोटिला की संचालन समिति को ले जा रही पुर्तगाली फ्लैग वाली नाव के मेन डेक और डेक के नीचे के भंडारण को आग से नुकसान पहुंचा है। यह फ्लोटिला एक अंतरराष्ट्रीय पहल है जिसका उद्देश्य 44 देशों के प्रतिनिधिमंडलों द्वारा समर्थित नागरिक नौकाओं के माध्यम से गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाना है। यह जहाज जिसपर हमला हुआ यह गाजा पट्टी पर इजरायल की नाकाबंदी तोड़ने के प्रयास का हिस्सा था।

इजरायल को जिम्मेदार ठहराया

इस बीच, ट्यूनीशिया के राष्ट्रीय गार्ड ने कहा है कि जिस क्षेत्र में फ्लोटिला खड़ा था, वहां कोई ड्रोन नहीं देखा गया है। हालांति, GSF ने हमले के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है।

एक सदस्य ने कहा, 'इजरायली अधिकारियों के अलावा कोई और ऐसा हमला, ऐसा अपराध नहीं कर सकता। वे पिछले 22 महीनों से नरसंहार कर रहे हैं, और वे एक शांतिपूर्ण, अहिंसक बेड़े पर हमला करने को तैयार हैं।'

चालक दल के सदस्य कौन हैं?

जर्मन मानवाधिकार कार्यकर्ता यासेमिन अकार का कहना है कि जिस जहाज पर हमला हुआ, वह 'द फैमिली', GSF का प्रमुख जहाज है और इसकी संचालन समिति भी इसमें शामिल है। उस समिति में स्वीडिश जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थुनबर्ग और ब्राजीलियाई सामाजिक-पर्यावरणविद् थियागो एविला भी शामिल हैं।

इजरायली प्रधानमंत्री ने गाजावासियों से 'तुरंत' शहर छोड़ने को कहा

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को गाजा शहर के निवासियों से कहा कि वे वहां से निकल जाएं, क्योंकि सेना ने फिलिस्तीनी क्षेत्र के सबसे बड़े शहरी केंद्र पर अपने घातक हमले तेज कर दिए हैं।

उन्होंने X पर कहा, 'यह गाजा और विदेशों में आलीशान होटलों में मौजूद हमास के हत्यारों और बलात्कारियों के लिए एक अंतिम चेतावनी है: बंधकों को रिहा करो और अपने हथियार डाल दो - वरना गाजा तबाह हो जाएगा और तुम भी खत्म हो जाओगे।'

पश्चिमी देशों और सहायता एजेंसियों द्वारा बार-बार इसे रोकने की अपील के बावजूद, इजरायल शहर पर कब्जा करने के अभियान की तैयारी में शहर पर बमबारी तेज कर रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nitin Arora author

    नितिन अरोड़ा टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में न्यूज डेस्क पर सीनियर कॉपी एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. पिछले आधे दशक से अधिक समय से कई मीडिया संस्थानों में ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited