दुनिया

China Rain: चीन में भारी बारिश का कहर, 38 लोगों की मौत, ट्रेन सेवाएं प्रभावित

China Rain News: मंगलवार को बारिश की रफ्तार कम होने की वजह से रेड अलर्ट को वापस ले लिया गया। हालांकि, मौसम विभाग ने दोपहर और शाम के समय फिर से बारिश की संभावना जताई है। साथ ही, बीजिंग में अब भी बाढ़ नियंत्रण के लिए आपातकालीन प्रतिक्रिया का उच्चतम स्तर लागू है।
china rain

चीन में बारिश का कहर (फोटो: AP)

चीन में मूसलाधार बारिश ने भीषण तबाही मचाई है, जिसमें अब तक कम से कम 38 लोगों की मौत हो चुकी है। भारी बारिश के कारण बड़े पैमाने पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है और यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है।इन 38 मृतकों में से अकेले बीजिंग में 30 लोगों की मौत हुई है, जबकि हेबेई प्रांत में भूस्खलन की चपेट में आने से 8 लोगों की जान चली गई।

मेंटौगौ जिले में मंगलवार सुबह 8 बजे तक 15,195 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया, जबकि यहां के सभी 19 प्रमुख पर्यटक स्थलों को बंद कर दिया गया है।पिंगगू जिले में 12,800 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। यहां 40 आपातकालीन शेल्टर बनाए गए हैं, जिनमें स्कूल, जिम, होटल और पंचायत भवन शामिल हैं। इस जिले में बाढ़ प्रबंधन के लिए 1,073 कर्मियों की 34 टीमें तैनात की गई हैं।

बीजिंग के मौसम विज्ञान ब्यूरो के अनुसार, सोमवार रात 8 बजे से मंगलवार सुबह 10 बजे तक राजधानी में औसतन 72.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जबकि फांगशान जिले के यानकुन स्टेशन पर सबसे अधिक 196.5 मिमी बारिश हुई।बीजिंग में हुई 30 मौतों में से 28 लोग मीयुन जिले में और 2 लोग यानछिंग जिले में मारे गए। वहीं, हेबेई प्रांत के लुआनपिंग काउंटी में भूस्खलन के कारण 8 लोगों की जान गई, जबकि 4 लोग अभी भी लापता हैं। प्रशासन ने प्रभावित गांव के सभी निवासियों को स्थानांतरित करने का आदेश दिया है।

जुहे नदी के किनारे बसे 13 गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया

तटीय तिआनजिन नगरपालिका के जिझोउ जिले में 10,500 से अधिक लोगों को हटाया गया है। यहां जुहे नदी के किनारे बसे 13 गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया। बारिश के कारण कई रेल मार्गों पर भी असर पड़ा है। मंगलवार को बीजिंग-हार्बिन हाई-स्पीड रेलवे की कुछ ट्रेनों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया, जबकि बीजिंग और इनर मंगोलिया के बाओटोउ शहर को जोड़ने वाली कई ट्रेनों को रोक दिया गया या मार्ग परिवर्तित कर दिया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

रवि वैश्य 'Times Now नवभारत' डिजिटल के 'न्यूज डेस्क' में Assistant Editor के रूप कार्यरत हैं, 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब 20 साल से ज्यादा ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited