दुनिया

अमेरिका ने मारा यूटर्न! ट्रंप के करीबी भारत का कर रहे गुणगान; सर्जियो गोर बोले- टैरिफ के मसले में ज्यादा मतभेद नहीं

India US Ties: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सर्जियो गोर ने गुरुवार को भारत को एक अहम साझेदार बताया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने सर्जियो गोर को भारत में अमेरिका का अगला राजदूत मनोनीत किया है, जिन्होंने कहा कि भारत के साथ अहम साझेदारी में वह अमेरिका के हितों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

FollowGoogleNewsIcon

India US Ties: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सर्जियो गोर ने गुरुवार को भारत को एक अहम साझेदार बताया है। उन्होंने कहा कि भारत के साथ अहम साझेदारी में वह अमेरिका के हितों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बता दें कि सर्जियो गोर भारत में अमेरिका के अगले राजदूत हो सकते हैं, राष्ट्रपति ट्रंप ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा है और जल्द ही इस पर मुहर लग सकती है। अगर उनकी नियुक्ति की पुष्टि होती है तो वह भारत में सबसे कम उम्र के अमेरिकी राजदूत होंगे।

ट्रंप के करीबी सर्जियो गोर (फोटो साभार: @SergioGor)

टैरिफ पर भी खूब बोले सर्जियो गोर

अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, सर्जियो गोर ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि टैरिफ के मामले में नई दिल्ली और अमेरिका के बीच बहुत ज्यादा मतभेद नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अगले कुछ हफ़्तों में यह मामला सुलझ जाएगा।

भारत में अगले अमेरिकी राजदूत के रूप में ट्रम्प द्वारा नामित सर्जियो गोर ने कहा कि भारत दुनिया में अमेरिका के सबसे महत्वपूर्ण रिश्तों में से एक है। सनद रहे कि पिछले महीने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह राष्ट्रपति कार्यालय के कार्मिक निदेशक गोर को भारत में अगला अमेरिकी राजदूत तथा दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के लिए विशेष दूत नियुक्त कर रहे हैं। नियुक्ति की पुष्टि होने पर गोर (38) भारत में सबसे कम उम्र के अमेरिकी राजदूत होंगे।

End Of Feed