दुनिया

'अमेरिका के 'अनुचित शुल्कों' का मिलकर मुकाबला करें भारत-चीन-राजदूत'

शू जापान के खिलाफ चीन की जीत की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में अपने संबोधन के बाद सवालों का जवाब दे रहे थे। शू ने अमेरिकी शुल्क नीति की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि अमेरिका विभिन्न देशों से 'अत्यधिक' शुल्क वसूलने के लिए शुल्क को एक प्रकार के "हथियार" के रूप में इस्तेमाल कर रहा है।
India China flag

अमेरिका ने भारत पर लगाया हैं50 प्रतिशत टैरिफ। तस्वीर-PTI

Trump Tariff: चीन के राजदूत शू फेइहोंग ने सोमवार को कहा कि चीन ट्रंप प्रशासन की ओर से भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत “अनुचित” शुल्क का कड़ा विरोध करता है। उन्होंने कहा कि भारत और चीन को इस चुनौती का मिलकर मुकाबला करने के लिए आर्थिक संबंधों को प्रगाढ़ बनाना चाहिए। शू ने यह भी कहा कि भारत और चीन दोनों ही आतंकवाद के शिकार हैं और बीजिंग इस चुनौती से निपटने के लिए नयी दिल्ली समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ काम करने को तैयार है।

अमेरिकी शुल्क नीति की कड़ी आलोचना की

शू जापान के खिलाफ चीन की जीत की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में अपने संबोधन के बाद सवालों का जवाब दे रहे थे। शू ने अमेरिकी शुल्क नीति की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि अमेरिका विभिन्न देशों से 'अत्यधिक' शुल्क वसूलने के लिए शुल्क को एक प्रकार के "हथियार" के रूप में इस्तेमाल कर रहा है और दो अत्यंत महत्वपूर्ण उभरती अर्थव्यवस्थाओं भारत व चीन को इस स्थिति से निपटने के लिए एक-दूसरे के साथ सहयोग करना चाहिए।

फिर बोले नवारो...

व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार और डोनाल्ड ट्रंप के करीबी पीटर नवारो ने एक बार फिर टैरिफ को लेकर भारत पर निशाना साधा है। रूस के साथ भारत के तेल व्यापार पर कई दिनों तक तीखी आलोचना करने के बाद नवारो ने अब ब्रिक्स समूह के उन देशों पर भी निशाना साधा है, जिनका भारत भी हिस्सा है। वहीं, एक टीवी बातचीत में पीटर नवारो ने संदेह जताया कि इन देशों के बीच गठबंधन लंबे समय तक चलेगा या नहीं, और जोर देकर कहा कि इनमें से कोई भी अमेरिका में उत्पाद बेचे बिना नहीं टिक पाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार राव author

आलोक कुमार राव न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं। यूपी के कुशीनगर से आने वाले आलोक का पत्रकारिता में करीब 19 साल का अनुभव है। समाचार पत्र, न्यूज एजेंसी, टेल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited