दुनिया

टैरिफ को हथियार बना रहा अमेरिका, भारत-चीन को मिलकर करना होगा मुकाबला, बोले चीनी राजदूत

चीनी राजदूत ने यह भी कहा कि भारत और चीन के बीच सीमा मुद्दों पर महत्वपूर्ण सहमति बनी है और दोनों पक्षों के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर किसी तीसरे पक्ष का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है, उन्होंने स्पष्ट रूप से पाकिस्तान का जिक्र किया। अपनी टिप्पणी में शू ने अमेरिकी टैरिफ नीति की कड़ी आलोचना की।
Chinese envoy Xu

चीनी राजदूत शू फेइहोंग का बड़ा बयान (AP)

भारत पर लगे अमेरिकी टैरिफ को लेकर चीन ने खुलकर भारत का साथ दिया है। चीन के राजदूत शू फेइहोंग ने सोमवार को कहा कि चीन ट्रंप प्रशासन द्वारा भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत शुल्क का कड़ा विरोध करता है, यह अनुचित और गलत है। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली और बीजिंग को इस चुनौती का मिलकर मुकाबला करने के लिए आर्थिक संबंधों को बढ़ाना चाहिए। शू ने यह भी कहा कि भारत और चीन दोनों आतंकवाद के शिकार हैं और बीजिंग इस चुनौती से निपटने के लिए नई दिल्ली सहित अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर काम करने को तैयार है।

कहा- भारत और चीन के बीच सीमा मुद्दों पर अहम सहमति बनी

भारत में चीनी राजदूत जापान के खिलाफ चीन की जीत की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में अपने भाषण के बाद सवालों के जवाब दे रहे थे। शू ने यह भी कहा कि भारत और चीन के बीच सीमा मुद्दों पर महत्वपूर्ण सहमति बनी है और दोनों पक्षों के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर किसी तीसरे पक्ष का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है, उन्होंने स्पष्ट रूप से पाकिस्तान का जिक्र किया। अपनी टिप्पणी में शू ने अमेरिकी टैरिफ नीति की कड़ी आलोचना की।

टैरिफ को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहा अमेरिका

उन्होंने कहा कि अमेरिका विभिन्न देशों से अत्यधिक लागत वसूलने के लिए टैरिफ को एक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहा है और भारत व चीन, दो महत्वपूर्ण उभरती अर्थव्यवस्थाओं को इस स्थिति से निपटने के लिए एक-दूसरे के साथ सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा, व्यापार युद्ध अमेरिका ने शुरू किया था। अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को एक-दूसरे का पूरक होना चाहिए और पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग की ओर ले जाना चाहिए। अमेरिका लंबे समय से मुक्त व्यापार से लाभान्वित होता रहा है। लेकिन अब वह टैरिफ को एक हथियार या औज़ार के रूप में इस्तेमाल कर रहा है।

भारत पर 50 प्रतिशत तक टैरिफ पूरी तरह अनुचित

शू फेइहोंस ने कहा, अमेरिका भारत पर 50 प्रतिशत तक टैरिफ लगा रहा है। यह अनुचित और अविवेकपूर्ण है, चीन इसका कड़ा विरोध करता है। भारत और चीन को मिलकर इस खतरे का मुकाबला करने के तरीके तलाशने चाहिए। चीनी राजदूत ने कहा कि दोनों देशों को आर्थिक और व्यापार के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे पास 2.8 अरब लोग हैं, हमारी अर्थव्यवस्थाएँ विशाल हैं, बाजार विशाल हैं और हमारे पास मेहनती लोग हैं। हमारी अर्थव्यवस्थाएं एक-दूसरे की पूरक हैं।

शू ने 31 अगस्त को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी बैठक के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की टिप्पणियों को भी याद किया। चीनी राजदूत ने कहा, शी ने कहा कि चीन और भारत विकास के एक विशेष चरण में हैं और दो सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण उभरती अर्थव्यवस्थाओं के रूप में चीन और भारत को विकास और आपसी सहयोग, आपसी पूरकता और आपसी सफलता को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

पत्रकारिता के सफर की शुरुआत 2005 में नोएडा स्थित अमर उजाला अखबार से हुई जहां मैं खबरों की दुनिया से रूबरू हुआ। यहां मिले अनुभव और जानकारियों ने खबरों ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited