दुनिया

Shigeru Ishiba: जापान के पीएम शिगेरू इशिबा ने दिया इस्तीफा, जानें- क्यों लेना पड़ा ये बड़ा फैसला?

Shigeru Ishiba: जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने एक बयान में कहा कि उनपर चुनावों में हुए नुकसान की जिम्मेदारी लेने का दवाब बनाया जा रहा है, जिस कारण वह पद छोड़ेंगे.
japan

जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने इस्तीफे दिया। (फोटो: पीटीआई)

Japan PM News: जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कुछ समय पहले तक चर्चा थी कि वे इस्तीफा देंगे और शाम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होनी थी, लेकिन उन्होंने पद छोड़ने की इच्छा जताने के कुछ समय बाद ही पद त्याग दिया। उनका कहना था कि अपनी पार्टी द्वारा जुलाई में हुए संसदीय चुनाव में भारी हार की जिम्मेदारी लेने की बढ़ती मांग के बाद वे पद छोड़ने की ओर बढ़े हैं।

अक्टूबर में पदभार ग्रहण करने वाले इशिबा ने एक महीने से भी ज्यादा समय तक अपनी ही पार्टी के ज्यादातर दक्षिणपंथी विरोधियों की मांगों का विरोध किया है। जहां इस्तीफे की एक वजह पार्टी को टूटने से बचाना भी था।

शाम 6 बजे होनी थी प्रेस कॉन्फ्रेंस

जापानी सार्वजनिक प्रसारक NHK ने बताया था कि इशिबा ने सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) में विभाजन को रोकने के लिए इस्तीफा देने का फैसला किया। सरकार की तरफ से जानकारी दी गई कि इशिबा शाम 6 बजे भारतीय समयानुसार एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेंगे। हालांकि, इससे पहले उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, जुलाई में हुए संसदीय चुनाव में भारी हार की जिम्मेदारी लेने के लिए अपनी पार्टी की ओर से बढ़ती मांगों के बाद इशिबा ने पद छोड़ने का इरादा जताया।

LDP और उसके गठबंधन सहयोगी Komeito ने निचले सदन के चुनाव में अपना बहुमत खो दिया है। LDP के नेतृत्व वाले गठबंधन ने जुलाई में हुए चुनाव में उच्च सदन में भी अपना बहुमत खो दिया। जुलाई में इशिबा का सत्तारूढ़ गठबंधन एक महत्वपूर्ण संसदीय चुनाव में 248 सीटों वाले उच्च सदन में बहुमत हासिल करने में विफल रहा, जिससे उनकी सरकार की स्थिरता और भी डगमगा गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nitin Arora author

    नितिन अरोड़ा टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में न्यूज डेस्क पर सीनियर कॉपी एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. पिछले आधे दशक से अधिक समय से कई मीडिया संस्थानों में ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited