दुनिया

पाकिस्तानी सेना पर TTP के आतंकी हमले में 12 जवानों की मौत, कार्रवाई में 35 आतंकवादी मारे गए

उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में पाकिस्तानी तालिबान के एक हमले में कम से कम 12 सैनिक मारे गए। दक्षिण वजीरिस्तान जिले से गुजर रहे एक सैन्य काफिले पर हथियारबंद लड़ाकों ने हमला बोल दिया। इसमें चार घायल भी हो गए।

FollowGoogleNewsIcon

TTP Attack on Pakistani Army: पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने पिछले दो दिनों में अफगान सीमा के पास पाकिस्तानी तालिबान के दो ठिकानों पर छापे मारे। इस दौरान हुई भीषण झड़पों में 12 सैनिकों की जान चली गई। वहीं, 35 आतंकवादी भी मारे गए। यह जानकारी सेना की तरफ से शनिवार को दी गई।

TTP के हमला में 12 पाकिस्तानी जवानों की मौत (Photo- AP)

पाकिस्तानी सेना फिर से उभर रहे आतंकवादी समूहों पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है, लेकिन इसमें वह ना सफल हो पा रही है और सैनिकों को भी खोना पड़ रहा है। सेना ने कहा कि उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक जिले बाजौर में पहले छापे में 22 आतंकवादी मारे गए।

सैनिकों ने दिया सर्वोच्च बलिदान

सेना ने बताया कि दक्षिण वजीरिस्तान जिले में एक अलग अभियान में 13 और आतंकवादी मारे गए। बयान में कहा गया है कि 12 सैनिकों ने 'बहादुरी से लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया और दक्षिण वजीरिस्तान में शहादत को गले लगाया।'

End Of Feed