दुनिया

SCO Summit: पीएम मोदी ने यूक्रेन पर शांति प्रयासों का किया समर्थन, 'भारत-रूस के रिश्ते सिद्धांतों के आधार पर बढ़ते रहेंगे', बोले पुतिन

Russian India Bilateral Talk: चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट में पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। PM मोदी ने कहा कि भारत वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के लिए दिसंबर में पुतिन की यात्रा का उत्सुकता से इंतजार कर रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

PM Modi Putin Talk in SCO: शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच अहम वार्ता हुई। चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिरकत की।अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा रूस से तेल खरीद को लेकर बनाए जा रहे दबाव के बीच हो रही यह वार्ता काफी अहम है। यह बातचीत भारत द्वारा रूस से कच्चे तेल की खरीद को लेकर भारत-अमेरिका संबंधों में अचानक आई गिरावट की पृष्ठभूमि में हुई।

पीएम मोदी की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता (फोटो: ANI X)

पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, '..भारत और रूस हमेशा कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे हैं। हमारा घनिष्ठ सहयोग न केवल दोनों देशों के लोगों के लिए, बल्कि वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए भी महत्वपूर्ण है'

End Of Feed