दुनिया

पत्नी मेलानिया के साथ ब्रिटेन के दौरे पर राष्ट्रपति ट्रंप, खास है चुनौतीपूर्ण समय में हो रही यह यात्रा

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ब्रिटेन यात्रा ऐसे समय हो रही है जब अमेरिका और उसके कई अहम व्यापारिक साझेदारों के बीच कठिन व्यापार वार्ताएं चल रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों देश प्रौद्योगिकी और नागरिक परमाणु ऊर्जा पर कई समझौतों की घोषणा करने की योजना बना रहे हैं।
donald trump

ब्रिटेन के यात्रा पर आए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। तस्वीर-AP

Donald Trump Britain Visit: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप देश की पहली महिला और पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ अपनी दूसरी ऐतिहासिक यात्रा पर मंगलवार को दूसरी बार ब्रिटेन पहुंचे। लंदन के स्टैनस्टेड एयरपोर्ट पहुंचने ट्रंप और मेलानिया का गर्मजोशी से स्वागत हुआ। ब्रिटेन के विदेस मंत्री वाई कूप, अमेरिकी राजदूत वारेन स्टीफंस और लॉर्ड इन वेटिंग विस्काउंट हूड ने एयरपोर्ट पर ट्रंप का स्वागत किया। विंडसोर रवाना होने से पहले ट्रंप और उनकी पत्नी लंदन स्थित अमेरिकी राजदूत के आवास पर रात्रि विश्राम किया।

इसलिए अहम है ट्रंप का यह दौरा

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ब्रिटेन यात्रा ऐसे समय हो रही है जब अमेरिका और उसके कई अहम व्यापारिक साझेदारों के बीच कठिन व्यापार वार्ताएं चल रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों देश प्रौद्योगिकी और नागरिक परमाणु ऊर्जा पर कई समझौतों की घोषणा करने की योजना बना रहे हैं, और ब्रिटिश नेता इस यात्रा के दौरान धातु शुल्क पर समझौता अंतिम रूप देने की उम्मीद कर रहे हैं। गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप की यात्रा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीयर स्टार्मर के लिए भी एक चुनौतीपूर्ण समय पर हो रही है, जो अपनी ही पार्टी के सांसदों की बढ़ती नाराज़गी का सामना कर रहे हैं और ऐसे समय में पार्टी सम्मेलन में एक निर्णायक भाषण की तैयारियों में जुटे हैं, जिसे 'करो या मरो' माना जा रहा है।

संवेदनशील मुद्दों को ट्रंप से दूर रखने की कोशिश

ट्रंप ब्रिटेन उस समय पहुंचे हैं जब कुछ दिन पहले ही लॉर्ड पीटर मैनडेलसन को अमेरिका में ब्रिटेन के राजदूत पद से हटा दिया गया था, क्योंकि उनके बाल यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन से दोस्ती से जुड़े नए खुलासे सामने आए थे। ब्रिटिश सरकार अमेरिकी राष्ट्रपति को शाही और सैन्य परेड के साथ प्रभावित करने की तैयारी में है, साथ ही उन्हें संवेदनशील इलाकों जैसे लंदन के केंद्रीय हिस्से और आप्रवासन और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जैसे संवेदनशील मुद्दों से दूर रखने की कोशिश कर रही है।

विंडसर-लंदन में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

यात्रा के दौरान विंडसर और लंदन के केंद्रीय क्षेत्रों में "स्टॉप ट्रंप कोएलिशन" द्वारा विरोध प्रदर्शनों की संभावना को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर प्रदर्शनों की चेतावनी दी है। ट्रंप और प्रधानमंत्री स्टार्मर की पहली मुलाकात बुधवार दोपहर होगी। इस मौके पर प्रधानमंत्री की पत्नी और ट्रंप दंपति मिलकर 'बीटिंग द रिट्रीट' नामक सैन्य परेड देखेंगे। राष्ट्रपति को रेड एरो की हवाई कलाबाजी भी दिखाई जाएगी, जिसमें ब्रिटिश और अमेरिकी एफ-35 जेट भी शामिल होंगे। बुधवार शाम इस राजकीय दौरे का सबसे बड़ा आयोजन—विंडसर कैसल में पारंपरिक व्हाइट-टाई बैंक्वेट—किया जाएगा। इस गाला इवेंट में राष्ट्रपति ट्रंप और किंग चार्ल्स दोनों भाषण देंगे।

प्रौद्योगिकी-वित्तीय सेवाओं पर हो सकती हैं घोषणाएं

ब्रिटेन, ट्रंप प्रशासन के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौता करने वाला पहला देश था, जिसे मई में हस्ताक्षरित किया गया था। इस समझौते के तहत अमेरिका ने एल्यूमिनियम और स्टील पर शुल्क 25 प्रतिशत से घटाकर शून्य करने की योजना बनाई थी। हालांकि, यह अब तक लागू नहीं हो पाया है। गार्जियन ने कहा कि स्टार्मर और ट्रंप से प्रौद्योगिकी और वित्तीय सेवाओं पर घोषणाएं करने की उम्मीद है। प्रौद्योगिकी समझौते में एआई, सुपरकंप्यूटर और क्वांटम कंप्यूटिंग में निवेश शामिल होने की संभावना है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार राव author

आलोक कुमार राव न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं। यूपी के कुशीनगर से आने वाले आलोक का पत्रकारिता में करीब 19 साल का अनुभव है। समाचार पत्र, न्यूज एजेंसी, टेल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited