दुनिया

कैंसर पर वार! रूस ने कहा- हमारी वैक्सीन अब इलाज के लिए रेडी

रूस की यह वैक्सीन कैंसर के इलाज के क्षेत्र में एक नई उम्मीद की किरण बनकर उभरी है। अगर यह वैक्सीन सफलतापूर्वक मानवीय परीक्षणों और मंजूरी के बाद उपलब्ध होती है, तो यह लाखों मरीजों के लिए जीवनदायिनी साबित हो सकती है

FollowGoogleNewsIcon

रूस ने कोलन कैंसर की वैक्सीन सफलतापूर्वक बना ली है, अब उपयोग के लिए तैयार है। रूस की फेडरल मेडिकल बायोलॉजिकल एजेंसी (FMBA) ने एक बड़ी घोषणा करते हुए बताया है कि कोलन कैंसर (कोलोरेक्टल कैंसर) के लिए विकसित की गई वैक्सीन ने प्रीक्लिनिकल (पूर्व-मानव) परीक्षण सफलतापूर्वक पास कर लिए हैं। यह वैक्सीन न सिर्फ सुरक्षित पाई गई है, बल्कि इसके असर भी बहुत प्रभावी रहे हैं।

रूस ने कैंसर की वैक्सीन तैयार की (फोटो- Socio Pulse AI)

कई वर्षों से रिसर्च चल रही थी

पूर्व परीक्षणों के बारे मे FMBA की प्रमुख वेरोनिका स्क्वोर्टसोवा ने बताया कि इस वैक्सीन पर कई वर्षों से रिसर्च चल रही थी, जिसमें पिछले तीन साल जरूरी प्रीक्लिनिकल स्टडी को समर्पित रहे। परीक्षणों में पाया गया कि यह वैक्सीन ट्यूमर को 60% से 80% तक घटाने और कैंसर की गति को धीमा करने में कारगर रही। इसके साथ ही मरीजों की जीवन प्रत्याशा (survival rate) में भी सुधार देखा गया है। वेरोनिका ने कहा कि "वैक्सीन उपयोग के लिए तैयार है, अब हम आधिकारिक मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं।" यह वैक्सीन बार-बार देने पर भी पूरी तरह सुरक्षित पाई गई है।

किस तरह के कैंसर पर होगा असर

इस वैक्सीन का पहला लक्ष्य कोलोरेक्टल (आंतों का) कैंसर है। इसके अलावा रूस की टीम मस्तिष्क के खतरनाक कैंसर ग्लायोब्लास्टोमा और मेलानोमा (त्वचा और आंखों का कैंसर) पर भी वैक्सीन तैयार कर रही है, जो उन्नत चरण में है। यह बड़ी घोषणा रूस के व्लादिवोस्तोक में 3 से 6 सितंबर तक चले 10वें ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में की गई, जिसमें 75 से अधिक देशों के 8,400 से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल हुए।

End Of Feed