LIVE

Shubhanshu Shukla Return Updates: चेहरे पर मुस्कान लिए कैप्सूल से बाहर आए शुभांशु शुक्ला....कैलिफोर्निया के पास समुद्र पर उतरा स्पेसक्राफ्ट

  • Axiom-4 Mission आज ISS से अनडॉक होने के बाद पृथ्वी पर वापस आया
  • भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला सहित बाकी क्रू लेकर स्पेसक्राफ्ट समुद्र पर उतरा
  • कैलिफोर्निया के पास समुद्र पर उतरा स्पेसक्राफ्ट, पैगी व्हिटसन बोलीं- वापस आकर बहुत खुशी हुई
  • यान भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे कैलिफोर्निया के तट के पास प्रशांत महासागर में उतरा
  • मिशन का नेतृत्व अमेरिका की अनुभवी अंतरिक्ष यात्री और Axiom की कमांडर पेगी व्हिटसन ने किया
  • शुभांशु शुक्ला ISS की यात्रा करने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री बने

Shubhanshu Shukla Return Updates: चेहरे पर मुस्कान लिए कैप्सूल से बाहर आए शुभांशु शुक्ला....कैलिफोर्निया के पास समुद्र पर उतरा स्पेसक्राफ्ट

Shubhanshu Shukla Return Updates: चेहरे पर मुस्कान लिए कैप्सूल से बाहर आए शुभांशु शुक्ला....कैलिफोर्निया के पास समुद्र पर उतरा स्पेसक्राफ्ट

Indian Astronaut Shubhanshu Shukla Return Date Time Updates : भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला Axiom-4 स्पेस मिशन के तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ आज पृथ्वी पर सुरक्षित तरीके से लौट आए। भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का एक्सिओम-4 मिशन (Axiom-4 Mission) आज अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से अनडॉक होने के बाद पृथ्वी पर सकुशल वापस लौटे। क्रू ने 14 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम 4:35 बजे आईएसएस से अनडॉक किया था और इन्हें लेकर स्पेसक्राफ्ट 15 जुलाई, मंगलवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे कैलिफोर्निया के तट के निकट प्रशांत महासागर में उतरा। ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट पैराशूट की मदद से अमेरिका के कैलिफोर्निया के तट पर समुद्र पर स्प्लैशडाउन किया।

Jul 15, 2025 | 04:36 PM IST

Shubhanshu Shukla Return Live Updates: पिता शंभू दयाल बोले- 'हम शुभांशु शुक्ला की सुरक्षित लैंडिंग के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं...'

Jul 15, 2025 | 04:35 PM IST

Shubhanshu Shukla Return Live Updates: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुभांशु के पिता शंभू दयाल शुक्ला से की बात

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के पिता शंभू दयाल शुक्ला से बात की। शुभांशु 18 दिन बाद अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से पृथ्वी पर लौटे हैं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनकी वापसी पर खुशी जताई और उनके पिता से कहा कि पूरे देश को उन पर गर्व है।
Jul 15, 2025 | 04:03 PM IST

Shubhanshu Shukla Return Live Updates: शुभांशु और एक्सिओम-4 क्रू को ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से रिकवरी व्हीकल पर चढ़ने में सहायता

Jul 15, 2025 | 04:01 PM IST

माँ आशा शुक्ला ने कहा, 'उत्साह अंतहीन है और हमें बहुत गर्व है। पहले हम डरे हुए थे...'

Jul 15, 2025 | 03:59 PM IST

'यह वास्तव में विश्व के लिए गर्व का क्षण है...' बोले केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष राज्य मंत्री

Jul 15, 2025 | 03:19 PM IST

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का परिवार एक्सिओम-4 ड्रैगन अंतरिक्ष यान के पृथ्वी पर लौटने पर जश्न मनाता हुआ ...

Jul 15, 2025 | 03:09 PM IST

Shubhanshu Shukla Return Live Updates:ड्रैगन अंतरिक्ष यान कैलिफोर्निया के पास समुद्र पर उतरा

शुभांशु शुक्ला, तीन एक्सिओम-4 अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर पहुंचे, ड्रैगन अंतरिक्ष यान कैलिफोर्निया के पास समुद्र पर उतरा। ड्रैगन अंतरिक्ष यान के पृथ्वी पर उतरते ही एक्सिओम-4 की कमांडर पैगी व्हिटसन ने कहा, "वापस आकर बहुत खुशी हुई।"
Jul 15, 2025 | 03:04 PM IST

अंतरिक्ष से धरती पर लौटे शुभांशु शुक्ला.. स्पेसक्राफ्ट का.समुद्र में हुआ स्प्लैशडाउन

अंतरिक्ष से धरती पर लौटे शुभांशु शुक्ला.. स्पेसक्राफ्ट का.समुद्र में हुआ स्प्लैशडाउन
Jul 15, 2025 | 02:56 PM IST

लखनऊ, उत्तर प्रदेश: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का परिवार अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर 18 दिनों के प्रवास के बाद आज प्रशांत महासागर में ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और एक्सिओम-4 चालक दल के उतरने को देखने के लिए सिटी मॉन्टेसरी स्कूल में इकट्ठा हुआ।

Jul 15, 2025 | 02:54 PM IST

Shubhanshu Shukla Return Live Updates:25 जून को फ़ॉल्कन-9 पर अंतरिक्ष यात्रा शुरू

शुभांशु शुक्ला ने कहा, जब मैंने 25 जून को फ़ॉल्कन-9 पर अंतरिक्ष यात्रा शुरू की थी, तब मैंने इसकी कल्पना भी नहीं की थी। मुझे लगता है कि इसमें शामिल लोगों की वजह से यह अविश्वसनीय रहा है। मेरे (एक्सपीडिशन 73 के चालक दल) पीछे खड़े लोगों ने इसे हमारे लिए वाकई खास बना दिया है। यहां आकर और आप जैसे पेशेवरों के साथ काम करके मुझे बहुत खुशी हुई।
Jul 15, 2025 | 02:48 PM IST

Shubhanshu Shukla Return Live Updates:आज का भारत अब भी 'सारे जहां से अच्छा' दिखता है

शुक्ला ने कहा, हम सभी आज भी यह जानने को उत्सुक रहते हैं कि ऊपर से आज भारत कैसा दिखता है। आज का भारत महत्‍वाकांक्षी दिखता है... आज का भारत निडर दिखता है,...आज का भारत आश्वस्त दिखता है.. आज का भारत गर्व से पूर्ण दिखता है। उन्होंने कहा, इन सभी कारणों से, मैं एक बार फिर कह सकता हूं कि आज का भारत अब भी 'सारे जहां से अच्छा' दिखता है। जल्द ही धरती पर मुलाकात करते हैं।
Jul 15, 2025 | 02:02 PM IST

Shubhanshu Shukla Return Live Updates: शुभांशु ने बताया था कि वहां से भारत कैसा दिखता है

राकेश शर्मा के 1984 में अंतरिक्ष की यात्रा करने के बाद शुक्ला दूसरे भारतीय अंतरिक्ष यात्री हैं। एक्सिओम-4 मिशन के साथ भारत, पोलैंड और हंगरी ने चार दशकों से भी अधिक समय के बाद अंतरिक्ष में वापसी की है। अपने आदर्श राकेश शर्मा को याद करते हुए शुक्ला ने कहा कि 41 साल पहले एक भारतीय ने अंतरिक्ष की यात्रा की थी और बताया था कि वहां से भारत कैसा दिखता है।
Jul 15, 2025 | 01:24 PM IST

Shubhanshu Shukla Return Live Updates:जल्द ही धरती पर मुलाकात करते हैं...

चारों अंतरिक्ष यात्रियों ने सोमवार को एक दूसरे को गले लगाकर और हाथ मिलाकर अनडॉकिंग से लगभग दो घंटे पहले ड्रैगन अंतरिक्ष यान में प्रवेश किया, अपने स्पेससूट पहने और भारतीय समयानुसार अपराह्न 2:37 बजे अंतरिक्ष यान को आईएसएस से जोड़ने वाले हैच को बंद कर दिया। रविवार को आईएसएस पर विदाई समारोह में शुक्ला ने कहा, जल्द ही धरती पर मुलाकात करते हैं।
Jul 15, 2025 | 01:05 PM IST

Shubhanshu Shukla Return Live Updates:अंतरिक्ष यात्रियों को कैप्सूल से बाहर निकाला जाएगा

अंतरिक्ष यान को एक विशेष रिकवरी जहाज पर उतारा जाएगा, जहां से अंतरिक्ष यात्रियों को कैप्सूल से बाहर निकाला जाएगा। एक्सिओम-4 के चालक दल की जहाज पर ही कई चिकित्सीय जांच की जाएंगी। इसके बाद वे तट पर आने के लिए एक हेलिकॉप्टर में सवार होंगे। चारों अंतरिक्ष यात्रियों को पुनर्वास में सात दिन बिताने पड़ सकते हैं, क्योंकि उन्हें अंतरिक्ष की कक्षा में अनुभव की जाने वाली भारहीनता के विपरीत, गुरुत्वाकर्षण के प्रभाव में पृथ्वी पर जीवन के लिए खुद को ढालना होगा।
Jul 15, 2025 | 12:13 PM IST

Shubhanshu Shukla Return Live Updates: पैराशूट दो चरण में तैनात किए जाएंगे

अंतिम तैयारियों में कैप्सूल के ट्रंक को अलग करना और वायुमंडल में प्रवेश से पहले ‘हीट शील्ड’ को अनुकूलित करना शामिल है, जिससे अंतरिक्ष यान लगभग 1,600 डिग्री सेल्सियस तापमान के संपर्क में आएगा। पैराशूट दो चरण में तैनात किए जाएंगे - पहले लगभग 5.7 किमी की ऊंचाई पर स्थिरीकरण पैराशूट, उसके बाद लगभग दो किमी की ऊंचाई पर मुख्य पैराशूट।
Jul 15, 2025 | 11:38 AM IST

Shubhanshu Shukla Return Live Updates: स्प्लैशडाउन के साथ ही एक्सिओम मिशन 4 का समापन हो जाएगा

स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान आज भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य चालक दल के सदस्यों को लेकर स्प्लैशडाउन के माध्यम से पृथ्वी पर वापस आ रहा है। प्रशांत महासागर में कैलिफोर्निया के तट पर स्पेसक्राफ्ट के स्प्लैशडाउन के साथ ही एक्सिओम मिशन 4 का समापन हो जाएगा। एक्सिओम-4 मिशन में शामिल अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य लोग मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर 18 दिन के प्रवास के बाद 22.5 घंटे की यात्रा करके पृथ्वी पर लौटेंगे और वह कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में उतरेंगे। शुक्ला, कमांडर पैगी व्हिट्सन, मिशन विशेषज्ञ पोलैंड के स्लावोज उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की और हंगरी के टिबोर कापू को लेकर आ रहा ड्रैगन ‘ग्रेस’ अंतिरक्ष यान भारतीय समयानुसार सोमवार शाम 4:45 बजे अंतरिक्ष स्टेशन से अलग हो गया था।
Jul 15, 2025 | 10:37 AM IST

Shubhanshu Shukla Return Live Updates: प्रशांत महासागर के ऊपर ‘डी-ऑर्बिट बर्न’

अंतरिक्ष यान के पृथ्वी के वायुमंडल में फिर से प्रवेश करते ही भारतीय समयानुसार आज अपराह्न दो बजकर सात मिनट पर प्रशांत महासागर के ऊपर ‘डी-ऑर्बिट बर्न’ होने की उम्मीद है।
जब कोई अंतरिक्ष यान पृथ्वी की परिक्रमा कर रहा होता है और उसे वापस धरती पर लाना होता है, तो उसकी गति को कम करना आवश्यक होता है ताकि वह कक्षा से बाहर निकलकर पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश कर सके। इसी गति को कम करने के लिए अंतरिक्ष यान के थ्रस्टर्स (छोटे इंजन) को एक निश्चित समय और दिशा में दागा जाता है। इस प्रक्रिया को ही ‘डी-ऑर्बिट बर्न’ कहते हैं।
Jul 15, 2025 | 10:04 AM IST

Shubhanshu Shukla Return Live Updates: सैन डिएगो तट पर पानी में उतरेंगे

एक्सिओम-4 मिशन का संचालन करने वाली कंपनी स्पेसएक्स ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ड्रैगन अंतरिक्ष यान और एक्सिओम स्पेस एएक्स-4 के सभी सदस्य मंगलवार को भारतीय समयानुसार अपराह्न तीन बजकर एक मिनट पर पृथ्वी के वाायुमंडल में फिर से प्रवेश करेंगे और सैन डिएगो तट पर पानी में उतरेंगे।
Jul 15, 2025 | 09:37 AM IST

Shubhanshu Shukla Return Live Updates: 18 दिन के बाद पृथ्वी पर लौट रहा क्रू

एक्सिओम-4 मिशन में शामिल अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य लोग मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर 18 दिन के प्रवास के बाद पृथ्वी पर लौटेंगे और वह कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में उतरेंगे। शुभांशु शुक्ला, कमांडर पैगी व्हिट्सन और मिशन विशेषज्ञ पोलैंड के स्लावोज़ उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की और हंगरी के टिबोर कापू को लेकर आ रहा ड्रैगन ‘ग्रेस’ अंतिरक्ष यान भारतीय समयानुसार सोमवार शाम 4:45 बजे अंतरिक्ष स्टेशन से अलग हो गया।
Jul 15, 2025 | 09:31 AM IST

Shubhanshu Shukla Return Live Updates: समुद्र में स्प्लैशडाउन करेगा ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट

दरअसल, ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट की लैंडिंग नहीं, बल्कि क्रू को लेकर धरती पर लौट रहा ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट पैराशूट की मदद से मंगलवार तकरीबन दोपहर 3 बजे अमेरिका के कैलिफोर्निया के तट पर समुद्र में स्प्लैशडाउन करेगा। इस क्रू का आईएसएस में Axiom-4 Mission करीब 18 दिन तक चला और इस दौरान इन्होंने कई प्रयोग किए।
Jul 15, 2025 | 09:02 AM IST

Shubhanshu Shukla Return Live Updates: कमांडर पेगी व्हिटसन ने किया नेतृत्व

Axiom-4 Mission भारत, पोलैंड समेत हंगरी के लिए ऐतिहासिक था क्योंकि चार दशकों बाद इन देशों के अंतरिक्ष यात्रियों ने किसी मानवयुक्त मिशन में भाग लिया था। मिशन का नेतृत्व अमेरिका की अनुभवी अंतरिक्ष यात्री और Axiom की कमांडर पेगी व्हिटसन कर रही है।
Jul 15, 2025 | 09:01 AM IST

Shubhanshu Shukla Return Live Updates: आज धरती पर लौट रहे हैं शुभांशु शुक्ला

भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का एक्सिओम-4 मिशन (Axiom-4 Mission) आज अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से अनडॉक होने के बाद पृथ्वी पर वापस आ रहा है। क्रू ने 14 जुलाई को भारतीय समयानुसार सायं 4:35 बजे आईएसएस से अनडॉक किया था और 15 जुलाई, मंगलवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे कैलिफोर्निया के तट के निकट प्रशांत महासागर में उतरेगा।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited