हमें पता है खामेनेई का ठिकाना... ट्रंप ने ईरान को धमकाया; कहा- बिना शर्त करे सरेंडर

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
Israel-Iran Conflict: इजरायल और ईरान के बीच तनाव अपने चरम पर है और अमेरिका ने ईरान को धमकाते हुए कहा कि उसे पता है कि उनका सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई कहां छिपा है। साथ ही अमेरिका ने ईरान से बिना शर्त सरेंडर करने की अपील की।
ट्रंप ने ईरान को धमकाया
ट्रंप ने सोशल मीडिया 'ट्रूथ' पर एक पोस्ट में कहा कि हमें पता है कि ईरान के सर्वोच्च नेता कहां छिपे हैं। वह आसान लक्ष्य हैं, लेकिन सुरक्षित हैं- हम उन्हें अभी नहीं मारना चाहते हैं। साथ ही ट्रंप ने कहा कि हमारा धैर्य समाप्त हो रहा है और हम नहीं चाहते हैं कि नागरिकों या अमेरिकी सैनिकों पर मिसाइलें दागी जाएं।
ट्रंप ने ईरान से बिना शर्त सरेंडर करने का अनुरोध किया। उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब इजरायल और ईरान के बीच पांच दिन से जारी संघर्ष लगातार बढ़ता जा रहा है।
यह भी पढ़ें: ईरान को बर्बादी की कगार पर ले आई परमाणु बम की चाहत; पर किन देशों के पास हैं कितने न्यूक्लियर वेपन? देखें ताजा लिस्ट
'ईरान के भूमिगत परमाणु स्थल क्षतिग्रस्त'
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ने मंगलवार को कहा कि उसका मानना है कि ईरान के नतांज संवर्धन स्थल पर इजराइल के हवाई हमलों का वहां के भूमिगत सेंट्रीफ्यूज हॉल पर “प्रत्यक्ष प्रभाव” पड़ा है। यूरेनियम संवर्धन के लिए उपयोग किए जाने वाले सेंट्रीफ्यूज को रखने के वास्ते बनाए गए भूमिगत स्थल को ‘सेंट्रीफ्यूज हॉल’ कहा जाता है।
'ईरान नहीं बना रहा है परमाणु हथियार'
तुलसी गबार्ड ने इस वर्ष की शुरुआत में ईरान के परमाणु कार्यक्रम के बारे में कांग्रेस (अमेरिकी संसद) के समक्ष गवाही देते समय कोई संदेह नहीं छोड़ा था। राष्ट्रीय खुफिया निदेशक गबार्ड ने सांसदों को बताया कि देश (ईरान) परमाणु हथियार नहीं बना रहा है तथा इसके सर्वोच्च नेता ने स्थगित किये जा चुके कार्यक्रम को पुनः मंजूरी नहीं दी है।
यह भी पढ़ें: ईरान की सबसे बड़ी परमाणु साइट पर इजरायली हमला; सैटेलाइट तस्वीरों में दिखी तबाही; IAEA ने की पुष्टि
लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन वापस आते समय उड़ान के दौरान अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के आकलन को खारिज कर दिया। ट्रंप ने इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते संघर्ष पर ध्यान केंद्रित करने के लिए 'जी 7' शिखर सम्मेलन के अपने दौरे में कटौती की है। ट्रंप ने कहा, ‘‘मुझे परवाह नहीं है कि उन्होंने क्या कहा।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कीबोर्ड पीट रहा हूं। परत-दर-परत खबरों को खंगालना और छानना आदतों में शुमार है। पत्रकारिता एवं जनसंच...और देखें

10 बड़ी बातें: नेपाल में जमकर हुई हिंसा, आगजनी और लूटपाट, हर मंत्री हुआ Gen-Z के गुस्से का शिकार, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ

पीएम के साथ खड़ीं इस देश की नई स्वास्थ्य मंत्री का हुआ BP डाउन, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान धड़ाम से गिरीं, वीडियो वायरल

नेपाल में आज प्रदर्शनकारियों की बैठक, Gen Z के विरोध प्रदर्शनों के बीच फैली अराजकता, सेना रोक रही लूटपाट

'इन हमलों से मैं रोमांचित नहीं हूं', दोहा में हमास के ठिकाने पर इजरायल के हमलों पर बोले ट्रंप

नेपाल में तख्तापलट: नवलपरासी में रात भर जमकर उपद्रव, मंत्री का घर फूंका, भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई सुरक्षा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited