दुनिया

ट्रंप व्हाइट हाउस में Tech CEO's के साथ करेंगे डिनर, गेस्ट लिस्ट में 'एलन मस्क' का नाम नहीं

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में गेट्स, कुक, ज़करबर्ग और पिचाई समेत टेक दिग्गजों की मेजबानी करने जा रहे हैं, कभी उनके सहयोगी रहे एलन मस्क को इसका न्यौता नहीं दिया गया है।
trump dinner

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क (फाइल फोटो:canva)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गुरुवार को व्हाइट हाउस में तकनीकी उद्योग के शीर्ष अधिकारियों के लिए डिनर आयोजित करेंगे, व्हाइट हाउस के अनुसार, इस डिनर में माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स, एप्पल के सीईओ टिम कुक, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व टेक क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों के एक दर्जन अन्य अधिकारी शामिल होंगे।

गेस्ट लिस्ट में एक उल्लेखनीय अनुपस्थिति एलन मस्क की है, जो कभी ट्रंप के करीबी सहयोगी थे, और जिन्हें रिपब्लिकन राष्ट्रपति ने सरकारी दक्षता विभाग चलाने का काम सौंपा था। इस साल की शुरुआत में मस्क और ट्रंप के बीच सार्वजनिक रूप से ब्रेकअप हो गया था।

ये भी पढ़ें- 'यूक्रेन संघर्ष जल्द खत्म कराने वाले राजनयिक प्रयासों का समर्थन करेगा भारत', UN में भारतीय राजदूत का बड़ा बयान

यह डिनर रोज गार्डन में आयोजित होने की उम्मीद थी, जहां ट्रंप ने हाल ही में घास वाले लॉन को पक्का किया था लेकिन जब व्हाइट हाउस में बारिश शुरू हुई, तो अधिकारियों ने खराब मौसम के कारण कार्यक्रम को व्हाइट हाउस स्टेट डाइनिंग रूम में स्थानांतरित करने का फैसला किया, ऐसी मीडिया रिपोर्टों के हवाले से बताया गया है। इसका समन्वय डेविड सैक्स कर रहे हैं, जिनका मकसद टेक समुदाय को ट्रंप प्रशासन की प्राथमिकताओं के अनुरूप जोड़ना है।

व्हाइट हाउस ने पुष्टि की कि डिनर की गेस्ट लिस्ट में गूगल के संस्थापक सर्गेई ब्रिन, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला, ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन और संस्थापक ग्रेग ब्रॉकमैन, ओरेकल के सीईओ सफरा कैट्ज, ब्लू ओरिजिन के सीईओ डेविड लिम्प, माइक्रोन के सीईओ संजय मेहरोत्रा, टीआईबीसीओ सॉफ्टवेयर के चेयरमैन विवेक रणदिवे, पैलंटिर के कार्यकारी श्याम शंकर, स्केल एआई के संस्थापक और सीईओ एलेक्जेंडर वांग और शिफ्ट4 पेमेंट्स के सीईओ जेरेड इसाकमैन शामिल होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

रवि वैश्य 'Times Now नवभारत' डिजिटल के 'न्यूज डेस्क' में Assistant Editor के रूप कार्यरत हैं, 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब 20 साल से ज्यादा ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited