ट्रंप के ट्रेड सलाहकार पीटर नवारो भारत पर क्यों साध रहे निशाना?

नवारो का विवादों से पुराना नाता (PHOTO- AP)
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की नीतियों के समर्थक पीटर नवारों इन दिनों भारत के खिलाफ बयान देने को लेकर चर्चा में है। उनकी भारत के खिलाफ की गई टिप्पणियां चर्चा की विषय बनी है। पीटर नवारो जानेमाने अमेरिकी अर्थशास्त्री है जिन्होंने लंबे समय से टैरिफ को अमेरिकी व्यापार नीति की आधारशिला बताया है। हाल के हफ्तों में नवारो ने भारत के खिलाफ आलोचना करनी शुरु कर दी है। रूसी तेल की खरीद पर हमला बोला है और भारतीय वस्तुओं पर अमेरिका द्वारा लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ को सही ठहराया है।
नवारो का यह आक्रामक रुख ऐसे समय में आया है जब भारत ने दोहराया है कि उसे रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद ग्लोबल कीमतों को स्थिर करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा रूसी तेल खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया गया था। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नए टैरिफ को अनुचित बताते हुए यह तर्क दिया था कि इसे गलत तरीके से "तेल मुद्दे के रूप में पेश किया जा रहा है।
भारत के खिलाफ नवारो काफी हमलावर
नवारो ने हाल ही में फाइनेंशियल टाइम्स में एक लेख लिखा है और इस लेख में रूस से तेल खरीदने पर उन्होंने भारत की आलोचना की है। लेख में नवारो ने कहा कि 'रूस से भारत का तेल खरीदा जाना अवसरवादिता और पुतिन की युद्ध अर्थव्यवस्था को अलग-थलग करने के वैश्विक प्रयासों को नुकसान पहुंचाने वाला है।' नवारो ने कहा था कि हम भारत के साथ 50 अरब डॉलर का व्यापार घाटा चलाते हैं और वे हमारे डॉलर का उपयोग रूसी तेल खरीदने के लिए कर रहे हैं। 50% टैरिफ अनुचित व्यापार के लिए 25% और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए 25% एक सीधी प्रतिक्रिया है।
विवादों से पुराना नाता
ब्लूमबर्ग टीवी के साथ एक साक्षात्कार में उन्होंने घोषणा की कि (यूक्रेन में) शांति का रास्ता कम से कम आंशिक रूप से नई दिल्ली से होकर गुजरता है और ट्वीटर पर उन्होंने भारत पर रणनीतिक रूप से मुफ्तखोरी करने का आरोप लगाया। पोस्ट का अधिकांश भाग इस महीने की शुरुआत में फाइनेंशियल टाइम्स में प्रकाशित एक लेख से लिया गया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि भारत का तेल लॉबी पुतिन के युद्ध मशीन को वित्त पोषित कर रहा है - इसे रोकना होगा।
अमेरिका के जानेमाने अर्थशास्त्री
नवारो, हार्वर्ड-शिक्षित अर्थशास्त्री और अमेरिकी राजनीति में टैरिफ के सबसे मजबूत समर्थकों में से एक रहे हैं। ट्रम्प प्रशासन में अपनी भूमिका से बहुत पहले उन्होंने विदेशी प्रतिस्पर्धा के खिलाफ चेतावनी दी थी और तर्क दिया था कि व्यापार घाटे से अमेरिकी समृद्धि कमजोर होती है। 2019 में द वॉल स्ट्रीट जर्नल में छपे एक कॉलम में नवारो ने कहा था कि "भारत 90% और चीन 85% अधिक टैरिफ लगाता है, जिससे कई अमेरिकी निर्यातकों को दुनिया की एक तिहाई से अधिक आबादी को प्रतिस्पर्धी कीमतों पर सामान बेचने से रोकने में मदद मिलती है"।
ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में नवारो ताकतवर बने
ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में नवारो पहले से ज्यादा ताकतवर बने। उन्होंने पहले ही दिन इस्पात और एल्युमीनियम पर 25% टैरिफ दोबारा लगाने और 'पारस्परिक टैरिफ' नीति का मसौदा तैयार किया। नवारो ने $800 से कम कीमत के पार्सलों पर शुल्क-मुक्ति भी खत्म कर दी। इस पहले से चीन के ई-कॉमर्स निर्यातकों को झटका लगा। नवारो के करियर का सबसे विचित्र विवाद 'रॉन वारा' नामक काल्पनिक विशेषज्ञ से जुड़ा है। नवारो ने अपनी छह किताबों में इस शख्स को उद्धृत किया, जो असल में मौजूद ही नहीं था। चीन ने भी इसका मजाक उड़ाते हुए नवारो की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता में मेरे सफर की शुरुआत 20 साल पहले हुई। 2002 अक्टूबर में टीवी की रुपहले दुनिया में दाखिल हुआ। शुरुआत टीवी की दुनिया के उस पहलू से हुई जहां ...और देखें

10 बड़ी बातें: नेपाल में जमकर हुई हिंसा, आगजनी और लूटपाट, हर मंत्री हुआ Gen-Z के गुस्से का शिकार, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ

पीएम के साथ खड़ीं इस देश की नई स्वास्थ्य मंत्री का हुआ BP डाउन, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान धड़ाम से गिरीं, वीडियो वायरल

नेपाल में आज प्रदर्शनकारियों की बैठक, Gen Z के विरोध प्रदर्शनों के बीच फैली अराजकता, सेना रोक रही लूटपाट

'इन हमलों से मैं रोमांचित नहीं हूं', दोहा में हमास के ठिकाने पर इजरायल के हमलों पर बोले ट्रंप

नेपाल में तख्तापलट: नवलपरासी में रात भर जमकर उपद्रव, मंत्री का घर फूंका, भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई सुरक्षा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited