ऑटो

नई बाइक खरीदने से पहले इन 5 बातों का रखें हमेशा ख्याल, बाद में रहेंगे टेंशन फ्री

Bike Buying Guide India: अक्सर लोग बिना सोचे-समझे सिर्फ डिजाइन या कीमत देखकर बाइक खरीद लेते हैं और बाद में उन्हें पछताना पड़ता है। अगर आप भी नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो इन 5 बातों का ध्यान रखेंगे तो आगे चलकर आपको किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।
Bike buying guide

Bike buying guide/Photo- Canva

भारत में टू-व्हीलर न सिर्फ एक सवारी है, बल्कि आम आदमी की जिंदगी का अहम हिस्सा भी है। चाहे रोजाना ऑफिस आना-जाना हो या फिर लंबी दूरी की यात्रा, एक सही बाइक जीवन को आसान बना सकती है, लेकिन अक्सर लोग बिना सोचे-समझे सिर्फ डिजाइन या कीमत देखकर बाइक खरीद लेते हैं और बाद में उन्हें पछताना पड़ता है। अगर आप भी नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो इन 5 बातों का ध्यान रखेंगे तो आगे चलकर आपको किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।

Maruti Fronx और Brezza को धूल चटाने आ रही हैं Tata की ये तीन कारें, जानें कब तक होगी लॉन्च

1. माइलेज और परफॉर्मेंस

भारत में ज्यादातर लोग माइलेज को देखकर ही बाइक चुनते हैं। अगर आपकी डेली रनिंग ज्यादा है तो माइलेज वाली बाइक आपके लिए सही विकल्प होगी। वहीं, स्पोर्ट्स और हाई-परफॉर्मेंस पसंद करने वालों को पावरफुल इंजन वाली बाइक चुननी चाहिए।

2. बजट और फाइनेंस

बाइक खरीदने से पहले अपना बजट तय करें। यह भी देखें कि आपके लिए लोन लेना बेहतर रहेगा या कैश पेमेंट। कई कंपनियां आकर्षक EMI ऑफर भी देती हैं, जिनसे आपका आर्थिक बोझ कम हो सकता है। एक दो बैंक में आपको पहले चेक कर लेना चाहिए कि कहां का लोन ऑफर आपके लिए बेस्ट है।

त्योहारी सीजन में नई कार खरीदने का सुनहरा मौका, जानिए बैंकों के कार लोन ऑफर

3. मेंटेनेंस और सर्विस नेटवर्क

बाइक सिर्फ़ खरीदना ही काफी नहीं है, बल्कि उसका समय-समय पर सही मेंटेनेंस होना भी जरूरी है। इसलिए हमेशा वही ब्रांड चुनें जिसका सर्विस नेटवर्क आपके शहर या कस्बे में आसानी से उपलब्ध हो। इसके अलावा जिस ब्रांड की बाइक खरीद रहे हैं उसके नजदीकी सर्विस सेंटर का रिव्यू भी गूगल पर चेक करें।

4. सेफ्टी फीचर्स

नई बाइक लेते समय ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), डिस्क ब्रेक और बेहतर ग्रिप वाले टायर जैसे सेफ्टी फीचर्स पर जरूर ध्यान दें। इससे न केवल आपकी सुरक्षा बढ़ती है, बल्कि बाइक की परफॉर्मेंस भी बेहतर रहती है।

Brezza ZXi vs Hyundai Creta SX Premium: दोनों में से फुल पैसा वसूल SUV कौन-सी है?

5. रिव्यू और रीसेल वैल्यू

बाइक खरीदने से पहले ऑनलाइन रिव्यू पढ़ें और पुराने यूजर्स से फीडबैक लें। साथ ही यह भी देखें कि भविष्य में अगर बाइक बेचनी पड़ी तो उसकी रीसेल वैल्यू कैसी रहेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pradeep Pandey author

जय प्रकाश यूनिवर्सिटी, छपरा (बिहार) से ग्रेजुएशन करके नोएडा आने वाले प्रदीप पाण्डेय ने टेक जर्नलिज्म में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। प्रदीप पाण्डेय टाइ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited