ऑटो

Brezza ZXi vs Hyundai Creta SX Premium: दोनों में से फुल पैसा वसूल SUV कौन-सी है?

Brezza ZXi vs Hyundai Creta SX Premium: खासकर Brezza ZXi और Hyundai Creta SX Premium वेरिएंट की तुलना ग्राहकों के बीच अक्सर होती है। दोनों ही गाड़ियों में कीमत और फीचर्स का बड़ा फर्क है, लेकिन सवाल यही है कि असली वैल्यू फॉर मनी किसे कहा जाए।
Brezza ZXi vs Hyundai Creta SX Premium

Brezza ZXi vs Hyundai Creta SX Premium/Photo- Hyundai/Maruti

भारत के SUV सेगमेंट में मारुति सुजुकी ब्रेजा (Brezza) और हुंडई क्रेटा (Creta) दोनों ही बेहद लोकप्रिय गाड़ियां हैं। खासकर Brezza ZXi और Hyundai Creta SX Premium वेरिएंट की तुलना ग्राहकों के बीच अक्सर होती है। दोनों ही गाड़ियों में कीमत और फीचर्स का बड़ा फर्क है, लेकिन सवाल यही है कि असली वैल्यू फॉर मनी किसे कहा जाए।

Brezza ZXi vs Hyundai Creta SX Premium: कीमत

सबसे पहले बात कीमत की करें तो मारुति ब्रेजा ZXi की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 11.26 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि हुंडई क्रेटा SX Premium की कीमत करीब 17.77 रुपये लाख तक जाती है यानी यहां लगभग 6 लाख रुपये का अंतर साफ दिखाई देता है। अगर बजट टाइट है तो ब्रेजा ज्यादा आकर्षक ऑप्शन है, जबकि क्रेटा प्रीमियम सेगमेंट में आती है।

Brezza ZXi vs Hyundai Creta SX Premium: इंजन

इंजन पर नजर डालें तो ब्रेजा ZXi में 1.5-लीटर K-Series पेट्रोल इंजन मिलता है, जो करीब 103 bhp की पावर और 137 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। वहीं, क्रेटा SX Premium में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 115 bhp पावर और 144 Nm टॉर्क देता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। पावर और स्मूथ ड्राइविंग के लिहाज से क्रेटा थोड़ा आगे है।

त्योहारी सीजन में सिर्फ मिठाई ही नहीं, गाड़ी पर भी जमकर पैसे बचाएं, तरीका यहां जान लें

Brezza ZXi vs Hyundai Creta SX Premium: फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो ब्रेजा ZXi में 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग, हेड-अप डिस्प्ले और 360-डिग्री कैमरा जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। वहीं, क्रेटा SX Premium अपने सेगमेंट की पहचान बनाए रखते हुए 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड सीट्स, डिजिटल क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ और ADAS जैसी हाई-टेक सुविधाएं ऑफर करती है।

New Renault Kiger vs Tata Punch: बेस्ट कॉम्पैक्ट SUV कौन है, फीचर्स से लेकर कीमत तक जानें

Brezza ZXi vs Hyundai Creta SX Premium: सेफ्टी

सेफ्टी के लिहाज से ब्रेजा को ग्लोबल NCAP में 4-स्टार रेटिंग मिली है, जो इसे और भरोसेमंद बनाती है। क्रेटा में भी 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल असिस्ट जैसी सुविधाएं मौजूद हैं, हालांकि इसका NCAP स्कोर अभी सार्वजनिक नहीं हुआ है।

Brezza ZXi vs Hyundai Creta SX Premium: स्पेस

स्पेस की बात करें तो ब्रेजा एक कॉम्पैक्ट SUV है, जिसका बूट स्पेस 328 लीटर है, जबकि क्रेटा एक मिड-साइज SUV है, जिसमें 433 लीटर बूट स्पेस और ज्यादा लेगरूम मिलता है। यानी परिवार के साथ लंबी ट्रिप्स के लिए क्रेटा ज्यादा आरामदायक है।

E20 Petrol: E20 पेट्रोल को लेकर इतना विवाद क्यों, इसके फायदे-नुकसान क्या हैं?

आपके लिए क्या है बेस्ट?

अगर आपका बजट 11–12 लाख रुपये है और आप फीचर्स से लैस, सुरक्षित और किफायती SUV चाहते हैं तो मारुति ब्रेजा ZXi आपके लिए बेस्ट वैल्यू फॉर मनी है, लेकिन यदि आप बजट बढ़ाकर 17–18 लाख रुपये खर्च कर सकते हैं और पैनोरमिक सनरूफ, लग्जरी फीचर्स, ज्यादा स्पेस और हाई-टेक ड्राइविंग अनुभव चाहते हैं तो हुंडई क्रेटा SX Premium आपके लिए सही चुनाव होगी। आसान शब्दों में कहें तो ब्रेजा ZXi "किफायती और स्मार्ट पैकेज" है, जबकि क्रेटा SX Premium "प्रीमियम और लग्जरी एक्सपीरियंस" के लिए जानी जाती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pradeep Pandey author

जय प्रकाश यूनिवर्सिटी, छपरा (बिहार) से ग्रेजुएशन करके नोएडा आने वाले प्रदीप पाण्डेय ने टेक जर्नलिज्म में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। प्रदीप पाण्डेय टाइ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited