IAA 2025: Hyundai भी लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक कार, दिखाई कॉन्सेप्ट EV की झलक

Hyundai Concept Three EV/Photo-Timesdrive
दक्षिण कोरियाई ऑटोमेकर हुंडई ने जर्मनी के म्यूनिख में आयोजित IAA मोबिलिटी शो 2025 में अपना नया कॉन्सेप्ट मॉडल “कांसेप्ट थ्री” (Concept Three) पेश किया है। यह एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक हैचबैक है, जिसे कंपनी भविष्य में अपनी Ioniq सब-ब्रांड के तहत Ioniq 3 नाम से प्रोडक्शन में उतार सकती है। अनुमान है कि इसका प्रोडक्शन यूरोप में 2026 से शुरू होगा। अगर यह गाड़ी प्रोडक्शन तक पहुंचती है, तो यह हुंडई की इलेक्ट्रिक हैचबैक सेगमेंट में एंट्री मानी जाएगी।
Hyundai Concept Three EV: डिजाइन और डायमेंशन
हुंडई कांसेप्ट थ्री की लंबाई 4,287 मिमी, चौड़ाई 1,940 मिमी, ऊंचाई 1,428 मिमी और व्हीलबेस 2,722 मिमी है। यह आकार में लगभग वॉल्क्सवैगन गोल्फ के बराबर है। इसमें कंपनी की नई “आर्ट ऑफ स्टील” डिजाइन फिलॉसफी देखने को मिलती है। एरो हैच प्रोफाइल, आगे-पीछे पैरामेट्रिक पिक्सल लाइटिंग टेक्नोलॉजी, और नियोमॉडर्न स्टाइलिंग इसकी खासियत है।
E20 Petrol: ई-20 पेट्रोल पर महिंद्रा ने दिया बड़ा बयान, खुश हो जाएंगे गाड़ियों के मालिक
गाड़ी में गुलविंग-स्टाइल रियर डोर, बड़े अलॉय व्हील्स और टिंटेड विंडोज़ दिखाए गए हैं, हालांकि कंपनी का कहना है कि प्रोडक्शन मॉडल में ये एलिमेंट्स शामिल न भी हों। इंटीरियर में मिनिमलिस्ट डिजाइन अपनाया गया है, जिसमें डुअल कॉम्पैक्ट डिस्प्ले और ऑक्टागोनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। एम्बिएंट लाइटिंग, लंबा सेंटर कंसोल और फ्लैट फ्लोर लेआउट इसे आधुनिक और प्रैक्टिकल लुक देते हैं।
Hyundai Concept Three EV: पावरट्रेन और रेंज
फिलहाल कंपनी ने इसके प्रोडक्शन वर्ज़न के पावरट्रेन की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन उम्मीद है कि यह मॉडल Kia EV3 की बैटरी टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा। इसमें दो बैटरी ऑप्शन मिल सकते हैं 58.3 kWh और 81.4 kWh। बड़ी बैटरी के साथ यह गाड़ी WLTP साइकिल पर लगभग 600 किमी तक की रेंज दे सकती है। इसमें 130 kW तक की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की संभावना है।
हुंडई मोटर यूरोप के प्रेसिडेंट और सीईओ जैवियर मार्टिनेट ने कहा, “चार साल बाद IAA मोबिलिटी में वापसी हमारे लिए एक अहम पड़ाव है और यह मौके के लिए एक माइलस्टोन कार होनी चाहिए। कांसेप्ट थ्री हुंडई मोटर की इलेक्ट्रिफिकेशन यात्रा का अगला कदम है। कॉम्पैक्ट डायमेंशन और आर्ट ऑफ स्टील डिजाइन लैंग्वेज के साथ यह हमारी उस सोच को दर्शाता है, जिसमें मोबिलिटी को प्रैक्टिकल, एक्सेसिबल और इमोशनली कनेक्टेड बनाया जा सके।”
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
जय प्रकाश यूनिवर्सिटी, छपरा (बिहार) से ग्रेजुएशन करके नोएडा आने वाले प्रदीप पाण्डेय ने टेक जर्नलिज्म में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। प्रदीप पाण्डेय टाइ...और देखें

इंतजार खत्म! भारतीय बाजार में हुई Honda की इस सुपरबाइक की वापसी, जानें कीमत

नए रंग और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड मिटीयर 350 (2025), जानें कितनी चुकानी होगी कीमत

अगस्त में यात्री वाहनों की थोक बिक्री नौ प्रतिशत घटी: सियाम

E20 Petrol: ई-20 पेट्रोल पर महिंद्रा ने दिया बड़ा बयान, खुश हो जाएंगे गाड़ियों के मालिक

Upcoming Cars: भारत में जल्द लॉन्च होने वाली हैं ये इलेक्ट्रिक कारें, खरीदना है ठहर जाइए
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited