अगस्त में यात्री वाहनों की थोक बिक्री नौ प्रतिशत घटी: सियाम

vehicle sales/Photo-AI
कंपनियों से डीलरों को भेजे जाने वाले यात्री वाहनों की संख्या अगस्त में सालाना आधार पर नौ प्रतिशत घटकर 3,21,840 इकाई रह गई। कंपनियों ने कम बाजार मांग के अनुसार आपूर्ति में बदलाव किया। वाहन उद्योग के निकाय सियाम ने यह जानकारी दी। यात्री वाहनों की थोक बिक्री अगस्त 2024 में 3,52,921 इकाई थी।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने सोमवार को एक बयान में कहा कि दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने सालाना आधार पर सात प्रतिशत बढ़कर 18,33,921 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 17,11,662 इकाई थी।
GST Reform: 19 हजार रुपये तक सस्ती हो गईं Honda की ये टॉप-5 बाइक्स, खरीदने से पहले लिस्ट देखें
सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने एक बयान में कहा कि यात्री वाहनों की बिक्री में गिरावट मुख्य रूप से विनिर्माताओं के आपूर्ति व्यवस्था में बदलाव करने के चलते हुई। ग्राहकों ने जीएसटी दर में कटौती और वाहनों की कीमतों में कमी की उम्मीद में खरीदारी स्थगित कर दी। इस वजह से अगस्त में मांग में गिरावट आई।
स्कूटर की बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 6,83,397 इकाई हो गई। इस दौरान मोटरसाइकिल की बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 11,06,638 इकाई रही। तिपहिया वाहनों की बिक्री अगस्त महीने में अब तक की सबसे अधिक 75,759 इकाई रही, जो पिछले साल अगस्त में 69,962 इकाई थी। मेनन ने कहा कि वाहनों पर जीएसटी दरों को कम करने के सरकार के फैसले से आगामी त्योहारी सत्र में मांग बढ़ेगी।
इनपुट- भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
जय प्रकाश यूनिवर्सिटी, छपरा (बिहार) से ग्रेजुएशन करके नोएडा आने वाले प्रदीप पाण्डेय ने टेक जर्नलिज्म में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। प्रदीप पाण्डेय टाइ...और देखें

इंतजार खत्म! भारतीय बाजार में हुई Honda की इस सुपरबाइक की वापसी, जानें कीमत

नए रंग और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड मिटीयर 350 (2025), जानें कितनी चुकानी होगी कीमत

IAA 2025: Hyundai भी लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक कार, दिखाई कॉन्सेप्ट EV की झलक

E20 Petrol: ई-20 पेट्रोल पर महिंद्रा ने दिया बड़ा बयान, खुश हो जाएंगे गाड़ियों के मालिक

Upcoming Cars: भारत में जल्द लॉन्च होने वाली हैं ये इलेक्ट्रिक कारें, खरीदना है ठहर जाइए
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited