Upcoming Cars: भारत में जल्द लॉन्च होने वाली हैं ये इलेक्ट्रिक कारें, खरीदना है ठहर जाइए

Upcoming EV Cars In India/Photo-Tata/Maruti/Toyota
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) की बिक्री लगातार बढ़ रही है और 2025 के शुरुआती आठ महीनों में ही 1 लाख यूनिट्स से ज्यादा EV बिक चुकी हैं। टाटा जैसी कंपनियां पहले से ही कई इलेक्ट्रिक कारें पेश कर चुकी हैं और आगे और मॉडल लाने की तैयारी में हैं। वहीं, मारुति जैसी कंपनियां अब इस सेगमेंट में उतरने की योजना बना रही हैं। आइए जानते हैं भारत में लॉन्च होने वाली 5 सबसे अपकमिंग और चर्चित इलेक्ट्रिक कारों के बारे में...
1. मारुति e विटारा
मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार e विटारा का भारत में लॉन्च लंबे समय से टल रहा है, लेकिन गुजरात के हंसलपुर प्लांट में प्रोडक्शन शुरू हो चुका है। इसमें 49kWh और 61kWh बैटरी पैक ऑप्शन होंगे, जिनमें बड़ी बैटरी से करीब 500km तक की रेंज मिलेगी। इसमें पैनोरमिक स्क्रीन डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, 7 एयरबैग्स और लेवल 2 ADAS जैसी प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे।
GST 2.0 के बाद सस्ती हुई कॉम्पैक्ट एसयूवी, देखें टॉप 5 मॉडल, खरीदने का है परफेक्ट समय
2. टोयोटा अर्बन क्रूजर EV
यह मारुति e विटारा का बैज-इंजीनियर्ड वर्जन होगा। प्लेटफॉर्म, बैटरी और पावरट्रेन एक जैसे होंगे लेकिन लुक्स और इंटीरियर में बदलाव के साथ इसे पेश किया जाएगा। प्रोडक्शन मारुति के साथ ही होगा और इसकी रेंज भी लगभग समान रहेगी।
3. टाटा सिएरा EV
टाटा मोटर्स की यह बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक SUV, Curvv EV और Harrier EV के बीच पोजिशन की जाएगी। हालांकि बैटरी और रेंज का खुलासा अभी नहीं हुआ है, लेकिन इसमें तीन 12.3-इंच स्क्रीन, एंबिएंट लाइटिंग और 4-सीटर व 5-सीटर वेरिएंट्स मिल सकते हैं। लॉन्च के बाद टाटा का इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो 7 मॉडलों तक बढ़ जाएगा।
सिर्फ 100 रुपये में बढ़ जाएगी बाइक की माइलेज, आजमाकर देखें
4. हुंडई इंस्टर-आधारित EV
यह कार सीधे Tata Punch EV को टक्कर देगी और 2026 के अंत तक भारत में लॉन्च हो सकती है। इसमें 42kWh और 49kWh बैटरी ऑप्शन मिलेंगे, जिनकी रेंज क्रमशः 300km और 355km होगी। फीचर्स में डुअल 10.25-इंच डिस्प्ले, लेवल 2 ADAS, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और 360-डिग्री कैमरा शामिल होंगे।
5. किया सायरोस EV
किया की यह कार Tata Nexon EV की प्रतिद्वंद्वी होगी और मार्च 2026 तक भारत में लॉन्च हो सकती है। यह अपनी ICE वर्जन जैसी डिजाइन के साथ आएगी लेकिन EV-specific बदलाव होंगे। इसमें ह्युंडई इंस्टर वाली बैटरी और प्लेटफॉर्म मिलने की संभावना है। कंपनी ने अभी इसके पावरट्रेन की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

97 लाख पुराने वाहन कबाड़ बने तो सरकार को मिलेगा 40,000 करोड़ जीएसटी लाभः गडकरी

GST कटौती का असर, सिएट ने सस्ते किए सभी सेगमेंट के टायर

ऑटो इंडस्ट्री ने चुनौतियों को अवसरों में बदलने का संकल्प लिया है: एसीएमए

अगले कई दशक भारत के, वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनने को नीतिगत स्थिरता जरूरी: मारुति सुजुकी एमडी

काम की बात: डिलीवरी के दौरान ही डैमेज हुई नई कार तो इंश्योरेंस मिलेगा या नहीं?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited