फेस्टिव सीजन में बाइक खरीदते समय PDI करना न भूलें, डिलीवरी से बाइक में इन 5 चीजों को जरूर चेक करें

बाइक खरीदने से पहले चुछ चीजों को चेक करना बेहद आवश्यक है। (फोटो क्रेडिट- iStock)
Tips for Buying a bike in festive Season: भारत में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है। अगर आप इस फेस्टिव सीजन एक नई बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। बाइक खरीदते समय आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए ताकि आप नुकसान से बच सकें। कई लोग बाइक की डिलीवरी लेते समय बड़ी लापरवाही बरतते हैं और इसका खामियाजा बाद में भुगतना पड़ता है।
इसलिए अगर आप नई बाइक खरीदने जा रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। बाइक खरीदते समय आपको PD जरूर करना चाहिए। आइए आपको बताते हैं कि PDI क्या होता है और इसमें क्या करना चाहिए?
क्या है PDI?
PDI को प्री-डिलीवरी इंस्पेक्शन कहा जाता है। PDI करते समय गाड़ी की कुछ खास चीजों को जरूर चेक किया जाता है। अगर आप इसमें लापरवाही बरतते हैं तो इससे आपको भारी नुकसान हो सकता है। दरअसल कई सारे ऐसे ग्राहक होते हैं जो यह सोचते हैं कि गाड़ी खरीदते समय उनका काम सिर्फ पैसा देना ही होता है जबकि ऐसा नहीं है। गाड़ी खरीदते समय पैसे देने के साथ साथ आपको दूसरी चीजों पर भी देना होता है। आपको शोरूम से गाड़ी बाहर लाने से पहले उसे ठीक से अच्छी तरह से चेक करना बेहद जरूरी है।
गाड़ी शोरूम से बाहर निकलने के बाद एजेंसी की जिम्मेदारी पूरी तरह से खत्म हो जाती है। ऐसे में आपको PDI के जरिए यह चेक कर लेना चाहिए कि उसमें कोई दिक्कत तो नहीं है। अगर आपको PDI के दौरान किसी तरह की दिक्कत समझ में आती है तो आप अपनी बुकिंग को कैंसिल करा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि PDI के दौरान किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
PDI में इन बातों का रखें ध्यान
टायर्स की डेट को जरूर चेक करें- PDI में सबसे पहले आपको गाड़ी के टायर्स चेक करने चाहिए। किसी भी गाड़ी में टायर्स में चार नंबर्स लिखे होते हैं जो कि उसके बनने वाले महीने और साल के बारे में बताते हैं। जैसे- अगर टायर में 2825 लिखा है तो मतलब 18वें सप्ताह और 2025 में बना हुआ है। अगर टायर साल भर से ज्याद पुराना है तो आप बुकिंग मना कर सकते हैं।
ब्रेक पैड्स को जरूर चेक करें- किसी भी गाड़ी के ब्रेक्स सबसे अहम होते हैं। इसमें हमारी पूरी लाइफ डिपेंड करती है। आपको गाड़ी खरीदते समय चेक कर लेना चाहिए कि उसके ब्रेक पैड्स कहीं घिसे हुए तो नहीं हैं और उसमें किस तरह के ब्रेक पैड्स का इस्तेमाल किया गया है।
वायरिंग को जरूर चेक करें- बाइक की डिलीवरी लेते समय उसे ऑन करके जरूर चेक कर लें। PDI में देखें उसके सभी इंडीकेटर्स सही से काम कर रहे हैं या नहीं। मीटर में किसी तरह की दिक्कत तो नहीं है। इसके साथ ही हेड लाइट और टेल लाइट को भी चेक कर लें। इसके अलावा यह भी देख लें कि सभी वॉयर्स अच्छे से इंटैक्ट हैं या नहीं।
चेसिस नंबर को जरूर चेक करें- बाइक की डिलीवरी लेते समय चेसिस नंबर को जरूर चेक करें। आपको चेसिस नंबर पर 10वें डिजिट को चेक करना चाहिए। यह वह नंबर होता है जो इसके मैन्युफैकचरिंग ईयर को बताता है। उदारण के लिए अगर आपकी गाड़ी के चेसिस में 10वें नंबर S लिखा हुआ है तो इसका मतलब है वह गाड़ी 2025 में बनी हुई है।
एसेसरीज को चेक करें- अगर आपने अपनी बाइक के लिए कोई एसेसरीज ली है तो आपको ध्यान देना चाहिए। दरअसल कोई भी एसेसरीज बाइक में कंपनी से फिट होकर नहीं आती। सभी एसेसरीज शोरूम में ही लगती है इसलिए आपको बाइक की डिलीवरी लेने से पहले उसे अच्छी तरह से चेक कर लेना चाहिए कि वह ठीक से लगाई गई है या नहीं, उसकी फिटिंग ठीक है या नहीं। कुछ भी गलत दिखने पर आप उसकी कंप्लेन कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
गौरव तिवारी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। गौरव टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। गौरव पिछले 9 सालों से मीडिया के क्षेत्र म...और देखें

भारत के ऑटो सेक्टर में बूम! FY26 की पहली तिमाही में 10 लाख से ज्यादा PVs की हुई बिकीं

भारत में लॉन्च होने जा रही हैं Vinfast VF7 और VF6, इस दिन होगी बाजार में एंट्री, जानें कीमत और फीचर्स

गाड़ियों की बिक्री के मामले में यह राज्य बना नंबर-1, टॉप-5 में उत्तर प्रदेश, गुजरात समेत ये स्टेट

EV में इस्तेमाल होगी मेड इन इंडिया बैटरी, नए साल में रिलायंस शुरू करेगी बैटरी की विशाल फैक्टरी

मारुति-टाटा समेत ये कंपनियां लॉन्च करेंगी 25 नई SUV और कारें, पढ़ें कब होंगी लॉन्च
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited