ऑटो

त्योहारी सीजन में सिर्फ मिठाई ही नहीं, गाड़ी पर भी जमकर पैसे बचाएं, तरीका यहां जान लें

Festive Car Offer: कंपनियां और डीलरशिप ग्राहकों को लुभाने के लिए जबरदस्त ऑफर्स, कैशबैक, एक्सचेंज बोनस और डिस्काउंट लेकर आते हैं। कई बार सही डील चुनकर ग्राहक लाखों रुपये तक की बचत कर सकते हैं, हालांकि इसके लिए आपको केवल ऑफर देखकर ही फैसला नहीं करना चाहिए बल्कि थोड़ी समझदारी और रिसर्च भी जरूरी है।

FollowGoogleNewsIcon

भारत में त्योहारी सीजन को हमेशा शुभ और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। यही कारण है कि दिवाली, नवरात्रि और दशहरा जैसे अवसरों पर लोग नए घर, सोना-चांदी, इलेक्ट्रॉनिक्स और गाड़ियां खरीदना बेहद शुभ मानते हैं। ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए भी यह समय साल का सबसे बड़ा बिक्री सीजन होता है। इस दौरान कंपनियां और डीलरशिप ग्राहकों को लुभाने के लिए जबरदस्त ऑफर्स, कैशबैक, एक्सचेंज बोनस और डिस्काउंट लेकर आते हैं। कई बार सही डील चुनकर ग्राहक लाखों रुपये तक की बचत कर सकते हैं, हालांकि इसके लिए आपको केवल ऑफर देखकर ही फैसला नहीं करना चाहिए बल्कि थोड़ी समझदारी और रिसर्च भी जरूरी है।

buying car in festive season/Photo- AI

इन पांच बातों का रखें ख्याल, फायदे में रहेंगे

गाड़ी खरीदने से पहले डीलरों के बीच तुलना करना, फाइनेंस स्कीम्स की सही जानकारी लेना, पुराने वाहन के बदले मिलने वाले एक्सचेंज बोनस को समझना और इंश्योरेंस से जुड़े ऑफर्स का सही इस्तेमाल करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। साथ ही, साल के अंत में स्टॉक क्लियरेंस सेल के दौरान भी अतिरिक्त छूट मिल सकती है। अगर आप त्योहारी सीजन में गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह समय आपके लिए बेहद सही हो सकता है। यहां हम आपको पांच ऐसे अहम टिप्स बता रहे हैं, जिन पर अमल कर आप लाखों की बचत कर सकते हैं।

  1. अलग-अलग डीलरों से ऑफर की तुलना करें- एक ही मॉडल पर अलग-अलग डीलरशिप अलग ऑफर देती हैं, इसलिए सिर्फ एक शोरूम तक सीमित न रहें, बल्कि आसपास की डीलरशिप से कीमत और ऑफर्स की तुलना करें।
  2. फाइनेंस स्कीम्स की गहराई से जांच करें- त्योहारी सीजन में बैंकों और एनबीएफसी कंपनियों की ओर से आसान ईएमआई और कम ब्याज दर वाले लोन ऑफर किए जाते हैं। सही स्कीम चुनने से आपकी लंबी अवधि की किस्तों में बड़ी बचत हो सकती है।
  3. एक्सचेंज बोनस का फायदा उठाएं- अगर आप अपनी पुरानी गाड़ी बदल रहे हैं तो डीलर द्वारा दिए जाने वाले एक्सचेंज बोनस का पूरा लाभ लें। कई बार यह बोनस 50,000 से लेकर 1 लाख रुपये तक का हो सकता है।
  4. इंश्योरेंस और एक्सेसरीज पर डील करें- कई बार डीलर इंश्योरेंस और एक्सेसरीज पर ज्यादा मार्जिन रखते हैं। इन पर डिस्काउंट मांगना न भूलें। सही बातचीत से यहां भी अच्छी-खासी बचत संभव है।
  5. साल के अंत वाले स्टॉक क्लियरेंस का फायदा उठाएं- त्योहारी सीजन के साथ-साथ साल के आखिरी महीनों में डीलर पुराने स्टॉक को निकालने के लिए अतिरिक्त डिस्काउंट देते हैं। ऐसे समय पर गाड़ी खरीदने से आपको और बेहतर डील मिल सकती है।
End Of Feed