ऑटो

TVS ने चुपके से लॉन्च किया अपना सबसे महंगा स्कूटर, हुए हैं सिर्फ ये बदलाव

TVS Jupiter 110: TVS ने एक नई स्कूटर लॉन्च की है लेकिन ऊंची कीमत पर। टीवीएस ने चुपचाप अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर Jupiter 110 का नया स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है। यह जुपिटर 110 का टॉप-स्पेक वेरिएंट है और कंपनी की लाइन-अप में अब तक का सबसे महंगा मॉडल है। इसमें केवल कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, जबकि यह मैकेनिकली Disc SXC वेरिएंट जैसा ही है।

FollowGoogleNewsIcon

एक ओर जहां जीएसटी दरों में कटौती के बाद तमाम ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमत में कटौकी कर रही हैं, वहीं TVS ने एक नई स्कूटर लॉन्च की है लेकिन ऊंची कीमत पर। टीवीएस ने चुपचाप अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर Jupiter 110 का नया स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है।

TVS Jupiter 110/Photo-TVS

93,0131 रुपये है एक्स-शोरूम कीमत

TVS Jupiter 110 की एक्स-शोरूम कीमत दिल्ली में 93,031 रखी गई है। यह जुपिटर 110 का टॉप-स्पेक वेरिएंट है और कंपनी की लाइन-अप में अब तक का सबसे महंगा मॉडल है। इसमें केवल कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, जबकि यह मैकेनिकली Disc SXC वेरिएंट जैसा ही है।

TVS Jupiter 110 का लुक

नए जुपिटर 110 स्पेशल एडिशन को पूरी तरह से ऑल-ब्लैक पेंट स्कीम में पेश किया गया है, जिसमें केवल क्रोम एग्जॉस्ट हीट शील्ड अलग नज़र आता है। स्कूटर के सभी बैजिंग, चाहे कंपनी का लोगो हो या मॉडल का नाम, ब्रॉन्ज कलर में दिए गए हैं, जबकि लाइन-अप के बाकी चार वेरिएंट्स में ये क्रोम फिनिश में मौजूद हैं।

End Of Feed