ऑटो

मर्सिडीज-BMW नहीं, इस खास चाइनीज कार में महफूज रहते हैं शी जिनपिंग, साये की तरह गई थी अमेरिका

Xi Jinping cars Collection: 2015 और 2019 की प्रमुख परेडों में Hongqi के विशेष परेड प्लेटफॉर्म को उपयोग में देखा गया। ये हाई-राइड, ओपन-टॉप, स्टैंड-अप कमांड पॉड और सुदृढ़ सस्पेंशन जैसी विशेषताओं से लैस होते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

SCO Declaration: शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सम्मेलन में दुनिया के तमाम नेता जुटे हैं। सम्मेलन से आ रहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तस्वीरें, भारत और चीन की दोस्ती को बयां कर रही हैं। आमतौर पर कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष विदेशों गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग चाइनीज गाड़ियों का ही इस्तेमाल करते हैं।

xi jinping cars collection/photo- hongqi

उनके आधिकारिक फ्लीट में मुख्यतः Hongqi (होंगची/रेड फ्लैग) ब्रांड की विशेष रूप से तैयार की गई लिमोजीनें शामिल हैं। ये गाड़ियां चीन की राज्य-विकसित सुरक्षा तकनीक, पारंपरिक डिजाइन और आधुनिक लग्जरी का कॉम्बो मानी जाती हैं। सार्वजनिक कार्यक्रमों, सैन्य परेडों और विदेश दौरों में इन्हीं का उपयोग होता है। आपको हैरान होगी जिनपिंग अमेरिका भी जाते हैं तो अपनी कार लेकर ही जाते हैं। आइए शी जिनपिंग की कुछ कारों के बारे में जानते हैं...

Hongqi L5 / Hongqi Guoli- स्टेट कार

Hongqi L5 का दूसरा-जनरेशन रूप अब Hongqi Guoli नाम से जाना जाता है। यह चीन की आधिकारिक “स्टेट कार” की भूमिका में है और शी जिनपिंग अक्सर सार्वजनिक आयोजनों में इसी लाइन-अप की सेडान में दिखते हैं।

End Of Feed