बिजनेस

40/40/20 रूल: जल्दी अमीर बनने का सीक्रेट फॉर्मूला, क्या आप जानते हैं?

अमीर बनना मुश्किल नहीं है। बस जरूरी है कि आप कमाई शुरू होने के साथ बचत और निवेश शुरू कर दें। अगर आप ऐसा करेंगे तो आसानी से पैसे वाले बन जाएंगे।

FollowGoogleNewsIcon

अमीर बनने का सपना बहुत सारे लोग देखते हैं, लेकिन कुछ ही लोग इसे पूरा कर पाते हैं। इसकी वजह सही प्लानिंग की कमी है। अगर कमाई शुरू होने के साथ निवेश और बचत की सही प्लानिंग की जाए तो आसानी से अमीर बना जा सकता है। इससे इतर बहुत सारे लोगों का कहना होता है कि अनकी कमाई कम है। इसलिए बचत संभव नहीं है। हालांकि, यह गलत अवधारणा है। कम कमाई में भी सही तरीके से प्लानिंग कर बचत की जा सकती है। आज हम आपको 40/40/20 रूल बता रहे हैं। इस रूल को फॉलो कर आप कम कमाई में भी बचत कर अमीर बन सकते हैं। आइए जानते हैं कि 40/40/20 रूल कैसे काम करता है।

Rich (Istock )

क्या है 40/40/20 रूल?

40/40/20 का रूल दरअसल एक फाइनेंशियल प्लानिंग का फॉर्मूला है, जिससे आप अपनी इनकम को तीन हिस्सों में बांटकर बेहतर लाइफस्टाइल के साथ बचत कर सकते हैं। बचत के पैसे को सही जगह निवेश कर आसानी से अमीर बन सकते हैं।

मान लेते हैं कि आपकी मंथली सैलरी 50 हजार रुपये है।

50 की सैलरी का 40% होगा 20 हजार रुपये: इस पैसे का इस्तेमाल आप घर का खर्च, बिल, बच्चों की फीस वगैरह पर करें।

End Of Feed