बिजनेस

अनिल अंबानी की फिर बढ़ी मुश्किलें, ED ने ठोका नया केस, ये है पूरा मामला

SBI loan fraud Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी (Anil Ambani) की समूह कंपनियों के खिलाफ चल रही धनशोधन जांच का दायरा बढ़ाते हुए एक नया मामला दर्ज किया है। यह मामला रिलायंस कम्युनिकेशन द्वारा एसबीआई से लिए गए 2,929 करोड़ रुपये के कर्ज में धोखाधड़ी से जुड़ा है, जो सीबीआई की शिकायत पर आधारित है।

FollowGoogleNewsIcon

SBI loan fraud Case : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी (Anil Ambani) और उनकी समूह कंपनियों के खिलाफ चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच को और व्यापक बनाते हुए एक नया मामला दर्ज किया है। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को दी। न्यूज एजेंसी भाषा ने सूत्रों के अनुसार बताया कि ईडी ने यह मामला रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड (आरकॉम) के खिलाफ भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से जुड़े 2,929 करोड़ रुपये की कथित कर्ज धोखाधड़ी के संबंध में दर्ज किया है।

अनिल अंबानी पर ईडी का शिकंजा कसा: 2,929 करोड़ की धोखाधड़ी में नया केस दर्ज! (तस्वीर-pti)

सीबीआई की शिकायत के आधार पर ईसीआईआर दर्ज

प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में इस मामले में एक प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज की है, जो केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा 21 अगस्त को की गई शिकायत पर आधारित है। इसके दो दिन बाद, 23 अगस्त को सीबीआई ने मुंबई में आरकॉम के परिसरों और अनिल अंबानी के आवास पर तलाशी अभियान चलाया था।

सीबीआई की प्राथमिकी में शामिल आरोपी ही ED के मामले में भी नामजद

ईडी के इस नए मामले में वे ही आरोपी बनाए गए हैं जो सीबीआई की प्राथमिकी में शामिल थे, जिनमें आरकॉम के निदेशक अनिल अंबानी, कुछ अज्ञात सरकारी अधिकारी और अन्य व्यक्ति शामिल हैं।

End Of Feed