Cement Price: इतने रुपये सस्ती होंगी सीमेंट की बोरी! कम होगी घर बनाने की लागत

GST कटौती का तोहफा: सीमेंट के दाम घटेंगे (तस्वीर-istock)
Cement Price : सीमेंट पर वस्तु एवं सेवा कर (GST) की दरों में की गई कटौती से 50 किलो की सीमेंट बोरी की कीमत में ₹30-35 तक की गिरावट आ सकती है। इससे निर्माण लागत घटेगी और रियल एस्टेट तथा इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं को राहत मिल सकती है। यह जानकारी इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च की हालिया रिपोर्ट में दी गई। रेटिंग एजेंसी का मानना है कि यह जीएसटी कटौती सीमेंट उद्योग के लिए संरचनात्मक रूप से सकारात्मक साबित होगी। जीएसटी परिषद ने पिछले सप्ताह चार-स्तरीय कर ढांचे को सरल बनाते हुए सीमेंट पर कर की दर 28% से घटाकर 18% करने का फैसला किया था। यह नई दर 22 सितंबर से लागू होगी।
उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ, कंपनियों की आय सीमित
न्यूज एजेंसी भाषा ने रिपोर्ट के अनुसार बताया कि बाजार में प्रतिस्पर्धा के चलते कंपनियां टैक्स में हुई इस बचत का लाभ उपभोक्ताओं को स्थानांतरित करेंगी, जिससे कीमतों में नरमी आएगी। इससे बुनियादी ढांचा और आवास परियोजनाओं की लागत घटेगी। हालांकि, सीमेंट कंपनियों की प्रति बोरी वास्तविक आय सीमित दायरे में ही बनी रहेगी।
मांग में वृद्धि की उम्मीद बरकरार
एजेंसी ने चालू वित्त वर्ष (2025-26) में सीमेंट की मांग में 5-7% वृद्धि का अनुमान बरकरार रखा है। हालांकि, जुलाई-सितंबर तिमाही में सक्रिय मानसून के चलते निर्माण गतिविधियां सुस्त पड़ सकती हैं, जिससे मांग पर कुछ दबाव रह सकता है।
ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूत खपत की संभावना
शहरी क्षेत्रों में नई आवासीय परियोजनाओं की कमी के चलते मांग कमजोर बनी हुई है। लेकिन ग्रामीण इलाकों में बेहतर मानसून और वास्तविक मजदूरी में वृद्धि के कारण खपत मजबूत रहने की उम्मीद जताई गई है।
अप्रैल-जून तिमाही में 6-7% वृद्धि, जुलाई में 12% की उछाल
रिपोर्ट में बताया गया है कि वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में सीमेंट उद्योग ने 6-7% की वृद्धि दर्ज की, जबकि जुलाई 2025 में मात्रा वृद्धि 12% रही, जो मांग में सकारात्मक संकेत देती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रामानुज सिंह टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में बिजनेस डेस्क के इंचार्ज हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वो बिहार के खगड़िया जिले के र...और देखें

अब तक कितने लोगों ने फाइल किया इनकम टैक्स रिटर्न? सामने आया पूरा डाटा

बिहार में 3 अरब डॉलर निवेश करेगी अडानी पावर, 2400 MW बिजली करेगी उत्पादन

Rule 72: क्या है रूल ऑफ 72 जिससे पता चलता है कब दोगुने होंगे आपके पैसे और कब आधी रह जाएगी वैल्यू?

PPF अकाउंट होल्डर की मौत के बाद कैसे होगा सेटलमेंट और कब मिलेगा मैच्योरिटी अमाउंट?

सोने का भाव आज का 13 सितंबर 2025: सोना-चांदी के रेट में उछाल, जानें 24K, 22K, 18K, 14K सोने के दाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited