बिजनेस

₹250 की मंथली SIP से जमा करें 11.50 लाख रुपये, यहां समझें पूरा कैलकुलेशन

अगर आप कम कमाते हैं तो भी सिप से बड़ी रकम जमा कर सकते हैं। इसके लिए आपको रेगुलर सिप लंबे समय तक करना होगा। सिप हमेशा लंबी अवधि में बेस्ट रिटर्न देता है।

FollowGoogleNewsIcon

SIP Calculator: छोटे निवेशकों के बीच SIP काफी पॉपुलर है। इसकी वजह इसका लचीला होना है। मतलब, यह हर छोटे निवेशकों के लिए बना हुआ है। बहुत कम कमाई वाले निवेशक भी यह सिप शुरू कर सकते हैं। आपको बता दें कि पूंजी बाजार नियामक सेबी ने सिप का प्रसार छोटे निवेशकों तक पहुंचाने के लिए बहुत ही छोटी रकम से सिप शुरू करने का सुझाव दिया था। उसके बाद बहुत सारी म्यूचुअल फंड हाउस ने महज 250 रुपये के निवेश से जननिवेश एसआईपी (JanNivesh SIP) लॉन्च किया। फाइनेंशियल एक्सपर्ट का कहना है कि यह सिप उन निवेशकों के लिए बेहतर है, जिनकी फिक्स आय नहीं है। रेहड़ी-पटरी वाले, दिहाड़ी मजदूर, गिग वर्कर्स आदि इस जननिवेश एसआईपी के जरिये निवेश शुरू अपने भव्ष्यि को बेहतर बना सकते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे 250 रुपये की सिप से भी 11 लाख रुपये से अधिक जमा किया जा सकता है।

सिप (Istock)

250 रुपये के सिप से कैसे जमा होगा 11.50 लाख रुपये?

  • मंथली निवेश: 250 रुपये
  • निवेश पर सालाना रिटर्न: 14% अनुमानित
  • निवेश की अवधि: 30 साल
  • कुल निवेश की रकम: 90,000 रुपये
  • कुल निवेश पर मिला रिटर्न: 10,59,905 रुपये
  • 30 साल बाद कुल अनुमानित रकम: 11,49,905 रुपये

ऊपर दिए गए कैलकुलेशन के आधार पर आप आसानी से समझ सकते हैं अगर कोई निवेशक 30 साल तक रेगुलर 250 रुपये निवेश करता है और उसके निवेश पर 14% सालाना रिटर्न मिलता है तो वह आसानी से 11 लाख रुपये से अधिक जमा कर लेगा। हालांकि, रिटर्न फिक्स नहीं होने के कारण यह रकम बढ़ या घट भी सकती है।

End Of Feed