• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
बिजनेस

SIP करने में न करें ये 5 गलती, वरना रिटर्न पर लग जाएगा तगड़ा चूना, जानें कैसे बचें

SIP Mistakes to Avoid: SIP एक शानदार निवेश साधन है, लेकिन असफल तब हो सकता है जब आप इन चार बुनियादी गलतियों से बचने में लापरवाह रहें। मार्केट गिरने पर भी निवेश जारी रखना, सही फंड का चयन करना, समय-समय पर समीक्षा करना, और स्पष्ट लक्ष्यों के साथ निवेश करना ये चार कदम आपको SIP से अच्छे और टिकाऊ रिटर्न दिला सकते हैं।

Follow
GoogleNewsIcon

SIP Mistakes to Avoid: SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) म्यूचुअल फंड में निवेश का सबसे लोकप्रिय और सरल तरीका है। यह आपको नियमित रूप से छोटी-सी रकम निवेश करके समय के साथ बड़ा फंड बनाने में मदद करता है, खासतौर से कंपाउंडिंग और रूबल-कॉस्ट एवरेजिंग के जरिए। लेकिन कई निवेशक कुछ आम गलतियों के कारण अपेक्षित रिटर्न नहीं पा पाते। आइए जानते हैं आपको कौन सी गलतियां नहीं की हैं?

SIP Mistakes to Avoid

SIP Mistakes to Avoid

1. मार्केट गिरने पर SIP रोक देना

कई लोग जब बाजार गिरता है तो SIP बंद कर देते हैं। लेकिन SIP का असली लाभ तब मिलता है जब आप गिरते बाजार में भी निवेश करना जारी रखते हैं। क्योंकि कम कीमतों पर ज्यादा यूनिट्स मिलती हैं, जिससे लंबी अवधि में रिटर्न बेहतर होता है।

2. बिना रिसर्च के फंड चुनना

कई निवेशक जानबूझकर या सलाह पर बिना फंड की जांच किए SIP शुरू कर देते हैं। लेकिन हर फंड हर व्यक्ति के लिए सही नहीं होता। आपको अपने लक्ष्यों, समय सीमा और जोखिम क्षमता के हिसाब से फंड चुनना चाहिए जैसे लंबे-समय के लक्ष्य के लिए इक्विटी फंड, छोटे-समय के लिए डेब्ट या बैलेंस्ड फंड।

3. SIP शुरू करने के बाद समीक्षा न करना

SIP शुरू करने के बाद कई लोग इसे भूल जाते हैं। समय के साथ मार्केट और आपके वित्तीय लक्ष्य बदल सकते हैं। इसलिए हर साल अपनी पोर्टफोलियो की समीक्षा जरूर करें कोई फंड लगातार खराब प्रदर्शन कर रहा हो, तो उसे बदलें या एडजस्ट करें।

4. लक्ष्य और प्लानिंग के बिना निवेश शुरू करना

SIP शुरू करने से पहले स्पष्ट लक्ष्य होना जरूरी है जैसे बचत, बच्चे की पढ़ाई, रिटायरमेंट आदि। बिना लक्ष्य निवेश करना, फंड चयन और अवधि दोनों में भ्रम पैदा करता है। साथ ही इमरजेंसी फंड बनाए बिना SIP शुरू करना भी जोखिम भरा हो सकता है।

5. SIP की डेट मिस होना म्यूचुअल फंड में SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) निवेशकों के लिए लंबी अवधि में संपत्ति बनाने का बेहतरीन तरीका है। लेकिन SIP का असली फायदा तभी मिलता है जब आप इसे लगातार जारी रखते हैं। अगर आप बीच में एक बार भी ब्रेक लेते हैं, तो दिमाग उस फ्री कैश का आदी हो जाता है और अगली बार SIP स्किप करना और आसान हो जाता है। यही वजह है कि निवेशक को कभी भी SIP छोड़ने की आदत नहीं डालनी चाहिए।

SIP छोड़ने की बजाय क्या करें?

अगर किसी वजह से आर्थिक तनाव है, तो SIP को बंद करने के बजाय छोटे बदलाव करें।

  • निवेश राशि घटा दें ₹500 महीने भी काफी है।
  • इमरजेंसी के वक्त SIP रोकने के बजाय पहले से बनाए गए इमरजेंसी फंड का इस्तेमाल करें।
  • SIP को ऑटोमेट कर दें ताकि यह बिना याद दिलाए हर महीने जारी रहे।

SIP स्किप करना क्यों है नुकसान?

आज जो SIP आप रोकते हैं, वही कल आपकी रिटायरमेंट, बच्चों की पढ़ाई या किसी मेडिकल इमरजेंसी के समय सहारा बन सकती थी। बार-बार SIP छोड़ना दरअसल आपके ही भविष्य की नींव को कमजोर करना है। इसलिए इसे फाइनेंशियल इमरजेंसी मानकर सही तरीके से हैंडल करना ही बेहतर है।

SIP एक शानदार निवेश साधन है, लेकिन असफल तब हो सकता है जब आप इन चार बुनियादी गलतियों से बचने में लापरवाह रहें। मार्केट गिरने पर भी निवेश जारी रखना, सही फंड का चयन करना, समय-समय पर समीक्षा करना, और स्पष्ट लक्ष्यों के साथ निवेश करना ये चार कदम आपको SIP से अच्छे और टिकाऊ रिटर्न दिला सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
रिचा त्रिपाठी author

लखनऊ शहर से आने वाली रिचा त्रिपाठी ने नोएडा में अपनी अलग पहचान बनाई है। रिचा त्रिपाठी टाइम्स नाउ नव...और देखें

Follow Us:
Subscribe to our daily Newsletter!
End Of Feed