बिजनेस

RBI के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल बने IMF के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर

Urjit Patel: सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को तीन साल के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है। उर्जित पटेल, के वी. सुब्रमण्यम की जगह लेंगे, जिनकी सेवाएं सरकार ने उनके कार्यकाल से छह महीने पहले, 30 अप्रैल 2025 को समाप्त कर दी थीं। यह नियुक्ति 3 वर्ष की अवधि के लिए है।

FollowGoogleNewsIcon

Urjit Patel : सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के कार्यकारी निदेशक (Executive Director) के पद पर तीन साल के लिए नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। वे के वी. सुब्रमण्यम का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल 30 अप्रैल 2025 को छह महीने पहले ही समाप्त कर दिया गया था।

भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल (तस्वीर-ani)

नियुक्ति की आधिकारिक पुष्टि

28 अगस्त 2025 को जारी सरकारी आदेश के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने इस नियुक्ति को मंजूरी दी है। यह नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष या अगले आदेश तक रहेगी।

आईएमएफ कार्यकारी निदेशक मंडल का परिचय

आईएमएफ के कार्यकारी निदेशक मंडल में 25 निदेशक होते हैं, जो सदस्य देशों या देशों के समूहों द्वारा चुने जाते हैं। भारत बांग्लादेश, श्रीलंका और भूटान के साथ चार देशों के निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है।

End Of Feed