बिजनेस

HDB Financial Share Price: लिस्टिंग के बाद एचडीबी के शेयरों में तेजी जारी, दूसरे दिन 3.31% की बढ़त

HDB Financial Share Price: एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर, जो एचडीएफसी बैंक की सहायक कंपनी है, उन्होंने कहा कि लिस्टिंग के अगले दिन 3 जुलाई को 3.31% की बढ़त के साथ ₹868.8 पर पहुंच गए। इस समय इसका बाजार पूंजीकरण ₹72,056.17 करोड़ है। कंपनी के शेयरों की शुरुआत ₹835 पर हुई थी, जो ₹740 के इश्यू प्राइस से 12.83% अधिक थी और बीएसई व एनएसई दोनों पर लिस्ट हुए।

FollowGoogleNewsIcon

HDB Financial Share Price : एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज, जो एचडीएफसी बैंक की सहायक कंपनी है। उसके शेयर गुरुवार 3 जुलाई को शेयर बाजार में लिस्टिंग अगले दिन 3.31% बढ़कर ₹868.8 प्रति शेयर तक पहुंच गए। इस समय कंपनी का बाजार पूंजीकरण (Market Capitalisation) ₹72,056.17 करोड़ पर पहुंच गया है।

एचडीबी फाइनेंशियल के शेयरों में तेजी

शानदार लिस्टिंग परफॉर्मेंस

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर ने एनएसई और बीएसई पर ₹740 के इश्यू प्राइस के मुकाबले 12.83% प्रीमियम पर ₹835 की दर से डेब्यू किया। एनएसई पर शेयर पहले दिन ₹840.95 पर बंद हुआ, जो 13.64% की बढ़त को दर्शाता है।

IPO को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का ₹12,500 करोड़ का आईपीओ 16.69 गुना सब्सक्राइब हुआ। आईपीओ की प्राइस रेंज ₹700–₹740 प्रति शेयर थी। इस इश्यू में ₹2,500 करोड़ के नए इक्विटी शेयर और प्रमोटर एचडीएफसी बैंक द्वारा ₹10,000 करोड़ का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल था।

End Of Feed