बिजनेस

अब तक कितने लोगों ने फाइल किया इनकम टैक्स रिटर्न? सामने आया पूरा डाटा

How Many Taxpayers Filed Income Tax Return: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन करीब आ रही है, ऐसे में आईटी डिपार्टमेंट ने डाटा जारी कर बताया है कि अबतक कितने लोगों ने अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर दिया है। आयकर विभाग ने बताया कि बिना जुर्माना लगे ITR दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर है। विभाग ने करदाताओं से अपील की है कि वे आखिरी समय की भीड़ से बचते हुए जल्द से जल्द रिटर्न फाइल कर लें।

FollowGoogleNewsIcon

How Many Taxpayers Filed Income Tax Return: असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। आयकर विभाग ने शनिवार को जानकारी दी कि अब तक 6 करोड़ से अधिक करदाता अपना रिटर्न फाइल कर चुके हैं। यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में तेज रफ्तार से बढ़ रहा है और लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है।

ITR

क्या है डेडलाइन?

विभाग ने बताया कि बिना जुर्माना लगे ITR फाइल करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2025 तय की गई है। यानी करदाताओं के पास केवल 2 दिन का समय बचा है। इसके बाद ITR दाखिल करने वालों को लेट फीस और ब्याज देना पड़ सकता है। इसी वजह से विभाग ने करदाताओं से अपील की है कि वे आखिरी समय का इंतजार न करें और जल्द से जल्द फाइलिंग पूरी करें।

आयकर विभाग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए करदाताओं और टैक्स प्रोफेशनल्स का आभार व्यक्त किया। पोस्ट में लिखा गया, “करदाताओं और टैक्स पेशेवरों को धन्यवाद, जिन्होंने हमें अब तक 6 करोड़ ITR तक पहुंचाने में मदद की है। यह संख्या लगातार बढ़ रही है।”

End Of Feed