Advance Tax Due Date: इस डेट तक जमा करनी है एडवांस टैक्स की पहली किस्त, जानें किन टैक्सपेयर्स के लिए है जरूरी

एडवांस टैक्स की पहली किस्त
- एडवांस टैक्स की पहली किस्त पर अपडेट
- 15 जून तक जमा करें पहली किश्त
- आयकर विभाग ने दिया अपडेट
Advance Tax Due Date: आयकर विभाग ने टैक्सपेयर्स को याद दिलाया है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पहली एडवांस टैक्स किस्त जमा करने की अंतिम तारीख 15 जून 2025 है। यदि आपकी टैक्स देनदारी ₹10,000 से अधिक है (चाहे आप सैलरी पर्सन हों, फ्रीलांसर हों, या कारोबारी) तो आपके लिए एडवांस टैक्स का भुगतान करना अनिवार्य है। 15 जून तक आपको अपनी कुल कर देनदारी का केवल 15% जमा करना होगा। समय पर भुगतान न करने पर ब्याज का अतिरिक्त बोझ पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें -
कैसे और कितना लगता है ब्याज
आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की अंतिम तारीख वित्तीय वर्ष के अंत में 31 जुलाई (इस वर्ष के लिए 15 सितंबर) होती है, लेकिन टैक्स देनदारी को वर्ष के अंत तक ही चुकता करना जरूरी है। आयकर अधिनियम की धारा 234C के तहत, बकाया कर पर 1% प्रति माह की दर से ब्याज लगता है, जो साल के अंत तक 12% तक पहुंच सकता है।
उदाहरण के लिए, यदि आपकी कुल कर देनदारी ₹1 लाख है, तो 15 जून तक आपको ₹15,000 जमा करने होंगे। यदि आप ऐसा नहीं करते, तो अगले साल जुलाई में रिटर्न दाखिल करते समय ब्याज देना होगा।
एडवांस टैक्स की समयसीमा इस प्रकार होती है :
- 15 जून तक 15%
- 15 सितंबर तक 45%
- 15 दिसंबर तक 75%
- 15 मार्च तक 100% टैक्स जमा करना होता है
ये मिलता है बड़ा फायदा
समय से पहले टैक्स चुकाने पर जुलाई में कोई टैक्स देनदारी नहीं बचेगी, और आपको केवल रिटर्न फाइल करना होगा। यह न केवल ब्याज से बचाता है, बल्कि कर प्रक्रिया को भी सरल बनाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

पाकिस्तान में बाढ़ से सप्लाई चेन ठप, लाहौर में आसमान छू रहे चिकन, सब्जियों और फलों के दाम

पाकिस्तान सीमा के पास बंजर भूमि बनी भारत की हरित ऊर्जा क्रांति का केंद्र, अंबानी-अडानी ने किया अरबों का निवेश

सोने का भाव आज का 1 सितंबर 2025: आज सुबह क्या है सोने-चांदी के रेट, जानें 24K, 22K, 18K और 14K सोने के दाम

शेयर बाजार की सोमवार से कैसी रहेगी चाल? GDP आंकड़ों का क्या होगा असर, जानें

SBI Card New Rules: 1 सितंबर से खत्म होंगे कई फायदे, जानें पूरी डिटेल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited