बिजनेस

ITR Filing 2025: टैक्सपेयर्स के लिए गुड न्यूज, लाइव हुए टैक्स ऑडिट फॉर्म्स

Income Tax Return: टैक्सपेयर्स और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए बड़ी खबर है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 (आकलन वर्ष 2025-26) के लिए फॉर्म 3CA-3CD और 3CB-3CD अब इनकम टैक्स विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर उपलब्ध हैं। इन फॉर्म्स को अब ऑनलाइन दाखिल किया जा सकता है, जो टैक्स ऑडिट रिपोर्ट के लिए जरूरी हैं और टैक्स ऑडिट सीजन की शुरुआत का संकेत हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Income Tax Return: टैक्सपेयर्स और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए अच्छी खबर है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 (आकलन वर्ष 2025-26) के लिए फॉर्म 3CA-3CD और 3CB-3CD अब इनकम टैक्स विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर उपलब्ध हैं और इन्हें दाखिल किया जा सकता है।

इनकम टैक्स रिटर्न पर बड़ा अपडेट (तस्वीर-istock)

इन्कम टैक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक पोस्ट में कहा कि टैक्सपेयर्स का ध्यान आकर्षित किया जाता है! फॉर्म 3CA-3CD और 3CB-3CD को नोटिफिकेशन नंबर 23/2025/F के अनुसार ई-फाइलिंग पोर्टल पर सक्षम किया गया है।

ये फॉर्म सेक्शन 44AB के तहत टैक्स ऑडिट रिपोर्ट के लिए जरूरी हैं। फॉर्म 3CA-3CD उन करदाताओं के लिए है जिनके खातों का ऑडिट किसी अन्य कानून (जैसे कंपनी अधिनियम, 2013) के तहत अनिवार्य होता है, जबकि फॉर्म 3CB-3CD उन करदाताओं के लिए है जिन्हें अन्य कानूनों के तहत ऑडिट जरूरी नहीं लेकिन वे सेक्शन 44AB के दायरे में आते हैं।

End Of Feed