बिजनेस

Malabar Gold & Diamonds ने बर्मिंघम और साउथॉल में फ्लैगशिप शोरूम लॉन्च कर UK में मजबूत की मौजूदगी

Malabar Gold & Diamonds, जो दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा ज्वेलरी रिटेलर है, ने यूनाइटेड किंगडम में अपनी मौजूदगी का विस्तार करते हुए बर्मिंघम और साउथॉल में दो भव्य शोरूम खोले हैं। बॉलीवुड अदाकारा और ब्रांड एंबेसडर करीना कपूर खान ने आधिकारिक तौर पर दोनों शोरूम का उद्घाटन किया। इस मौके पर Malabar Group के शीर्ष नेतृत्व भी मौजूद रहे जिनमें चेयरमैन एम.पी. अहमद, वाइस चेयरमैन अब्दुल सलाम के.पी., मैनेजिंग डायरेक्टर (इंटरनेशनल ऑपरेशंस) शामलाल अहमद, ग्रुप एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ए.के. फैसल सहित अन्य निदेशक और वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

FollowGoogleNewsIcon

Malabar Gold & Diamonds, जो दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा ज्वेलरी रिटेलर है, ने यूनाइटेड किंगडम में अपनी मौजूदगी का विस्तार करते हुए बर्मिंघम और साउथॉल में दो भव्य शोरूम खोले हैं। बॉलीवुड अदाकारा और ब्रांड एंबेसडर करीना कपूर खान ने आधिकारिक तौर पर दोनों शोरूम का उद्घाटन किया। इस मौके पर Malabar Group के शीर्ष नेतृत्व भी मौजूद रहे जिनमें चेयरमैन एम.पी. अहमद, वाइस चेयरमैन अब्दुल सलाम के.पी., मैनेजिंग डायरेक्टर (इंटरनेशनल ऑपरेशंस) शामलाल अहमद, ग्रुप एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ए.के. फैसल सहित अन्य निदेशक और वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

Malabar Gold & Diamonds ने यूके में दो नए शोरूम खोले

इन नई शुरुआतों के साथ Malabar Gold & Diamonds यूके में चार शोरूम, जो बर्मिंघम, साउथॉल, लीसेस्टर और लंदन के ग्रीन स्ट्रीट में है, को संचालित कर रहा है। कंपनी की आगे और नए शोरूम खोलने की योजना है। यह विस्तार ब्रांड के उस वैश्विक मिशन का हिस्सा है, जिसके तहत वह दुनिया का सबसे भरोसेमंद ज्वेलरी रिटेलर बनने की दिशा में काम कर रहा है।

नए शोरूम ग्राहकों को एक शानदार लक्जरी अनुभव प्रदान करते हैं। बर्मिंघम शोरूम, जो अब यूके में ब्रांड का सबसे बड़ा स्टोर है, 5,700 वर्ग फीट में फैला हुआ है। दोनों स्टोर्स में 18 कैरेट और 22 कैरेट गोल्ड, डायमंड्स और कीमती रत्नों के 30,000 से अधिक यूनिक डिजाइंस उपलब्ध हैं। ग्राहक यहां 25 से ज्यादा एक्सक्लूसिव कलेक्शंस देख सकते हैं, जिनमें ब्राइडल ज्वेलरी, कस्टमाइज्ड पीसेज और मिलेनियल्स व आधुनिक जीवनशैली को ध्यान में रखकर तैयार किए गए मॉडर्न डिजाइंस शामिल हैं।

End Of Feed