बिजनेस

7000 की मंथली SIP या 1 लाख का लमसम निवेश, कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न?

निवेश को लेकर हमेशा ये कंफ्यूजन रहता है कि SIP करें या लमसम? अगर आप हर महीने ₹7,000 की SIP करते हैं तो 10 साल बाद आपके पास करीब ₹16.26 लाख का बड़ा फंड तैयार हो सकता है। वहीं अगर आप एकमुश्त ₹1 लाख लमसम डालते हैं, तो उतने ही वक्त में यह रकम सिर्फ ₹3.10 लाख तक बढ़ेगी। यानी साफ है कि कंपाउंडिंग की ताकत SIP को कहीं ज्यादा दमदार और अमीर बनाने वाला ऑप्शन बना देती है।

FollowGoogleNewsIcon

आजकल ज्यादातर लोग म्यूचुअल फंड्स में निवेश करना पसंद कर रहे हैं। वजह साफ है यहां लंबे समय में 12 से 14% तक का अनुमानित रिटर्न मिल सकता है। लेकिन निवेश करने का तरीका हर किसी के लिए अलग होता है। कुछ लोग हर महीने SIP (Systematic Investment Plan) करते हैं, तो कुछ निवेशक एक बार में बड़ी रकम डालना यानी लमसम निवेश चुनते हैं। अब बड़ा सवाल है कि दोनों में से ज्यादा फायदा किसमें मिलता है? आइए कैलकुलेशन के जरिए समझते हैं।

SIP या Lumpsum

SIP का कैलकुलेशन

अगर आप हर महीने ₹7,000 की SIP करते हैं, तो 10 साल में आपकी कुल निवेश राशि ₹8,40,000 होगी। 12% रिटर्न मानकर चलें तो यह रकम बढ़कर लगभग ₹16.26 लाख हो जाएगी। यानी आपको करीब ₹7.86 लाख का फायदा मिलेगा।

  • मान लीजिए कोई निवेशक हर महीने ₹7000 की SIP करता है।
  • निवेश राशि: ₹7000 प्रति माह
  • अवधि: 10 साल
  • अनुमानित रिटर्न: 12%
End Of Feed