बिजनेस

22 सितंबर के बाद कार खरीदने की तैयारी? जानें कौन बैंक दे रहे सबसे सस्ता कार लोन

भारत में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे मौके पर अक्सर घर या गाड़ी खरीदते हैं। खासतौर पर नवरात्र और दिवाली के मौके पर इन चीजों की खरीदारी काफी शुभ मानी जाती है, वहीं 22 सितंबर से GST रेट कट लागू होने वाले हैं तो कई गाड़ियों की कीमतें भी कम होने वाली हैं ऐसे में आइए जानते हैं कौन से बैंक आपको सस्ता कार लोन दे रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

अगर आप फेस्टिव सीजन में नई कार खरीदने का सपना देख रहे हैं, तो यह आपके लिए खुशखबरी हो सकती है। दरअसल, 22 सितंबर के बाद जीएसटी रेट में कटौती लागू हो जाएगी। इसका सीधा असर कार की कीमतों पर पड़ेगा और वे पहले से सस्ती हो जाएंगी। ऐसे में लोग बड़ी संख्या में कार खरीदने का प्लान बना सकते हैं। लेकिन कार खरीदने के साथ ही एक और अहम सवाल उठता है कौन सा बैंक सबसे कम ब्याज दर पर कार लोन दे रहा है?

Car Loan Calculator

कहां मिल रहा है सबसे सस्ता कार लोन?

कार खरीदने के लिए ज्यादातर लोग बैंक से लोन लेना पसंद करते हैं। ब्याज दर जितनी कम होगी, आपकी EMI उतनी ही हल्की होगी। अगर बात करें मौजूदा ऑफर्स की तो यूको बैंक इस समय सबसे कम 7.60% ब्याज दर पर कार लोन ऑफर कर रहा है। वहीं बैंक ऑफ महाराष्ट्र 7.70% ब्याज दर पर कार लोन दे रहा है। इंडियन बैंक से आपको 7.75% ब्याज दर पर लोन मिल सकता है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसिज बैंक दोनों ही 7.80% ब्याज दर पर कार लोन दे रहे हैं। ये सभी लोन अधिकतम 7 साल की अवधि तक लिए जा सकते हैं।

कैसे घटाएं Car Loan की EMI?

सिर्फ ब्याज दर ही नहीं, बल्कि कुछ और स्मार्ट कदम उठाकर भी आप अपनी कार लोन की EMI कम कर सकते हैं। जैसे कि होम लोन की तरह, कार लोन भी फिक्स्ड या फ्लोटिंग रेट दोनों पर लिया जा सकता है। अगर आप फ्लोटिंग रेट चुनते हैं, तो जब भी RBI रेपो रेट घटाता है, उसका सीधा फायदा आपकी EMI पर पड़ेगा और वह कम हो जाएगी।

End Of Feed