बिजनेस

Share Market 29 August Closing: क्या बाजार की गिरावट पर लग गया ब्रेक, सेंसेक्स हरे निशान पर खुला

Share Market 29 August Closing: बाजार में गिरावट का सिलसिला लगातार दो दिन से जारी है, बीते दो कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 1500 अंकों से ज्यादा टूट गया है। अब आज यानी 29 अगस्त को बाजार किस दिशा में जाएगा, कौन से शेयर चढ़ेंगे और किन शेयरों में बिकवाली हावी रहेगी इसकी पूरी अपडेट आप यहां देख सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Share Market 29 August Closing: भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार, 29 अगस्त को उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बाद लाल निशान में बंद हुआ। दो दिन की गिरावट के बाद शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में मजबूती देखने को मिली थी, लेकिन इसे बाजार अंत तक बरकरार नहीं रख सका।

Share Market 29 August

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 270.92 अंक यानी 0.34% टूटकर 79,809.65 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 74.05 अंक यानी 0.30% गिरकर 24,426.85 पर आ गया। मार्केट ब्रेड्थ भी कमजोर रही। कुल मिलाकर 1838 शेयरों में तेजी, जबकि 2052 शेयरों में गिरावट देखने को मिली और 147 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

2 दिन में 9.69 लाख करोड़ साफ

28 अगस्त (गुरुवार) को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 705.97 अंक गिरकर 80,080.57 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 211 अंकों की गिरावट के साथ नीचे फिसल गया। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अमेरिकी टैरिफ का दबाव आने वाले कुछ सत्रों में भी देखने को मिल सकता है। गुरुवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 705.97 अंक यानी 0.87% गिरकर 80,080.57 पर बंद हुआ। इससे पहले मंगलवार को भी बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। यानी सिर्फ दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 1,555.34 अंक यानी करीब 1.90% लुढ़क चुका है। इन दो दिनों की गिरावट से बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 9,69,740.79 करोड़ रुपये घटकर 4,45,17,222.66 करोड़ रुपये (करीब 5.08 लाख करोड़ डॉलर) रह गया।

End Of Feed