बिजनेस

BoB, IOB और IDBI से लोन लेना हुआ सस्ता, जानें अब EMI पर कितनी होगी बचत

बैंक ऑफ बड़ौदा, IOB, IDBI और यूको बैंक ने अपनी MCLR दरें घटा दी हैं, जिससे होम लोन और पर्सनल लोन लेने वालों की जेब पर बोझ हल्का होगा। हालांकि EMI तुरंत नहीं घटेगी, बल्कि लोन के रीसेट पीरियड पूरा होने के बाद ही असर दिखेगा। जानें किस बैंक ने कितनी दरें कम कीं और आपकी EMI में कितनी राहत मिल सकती है।

FollowGoogleNewsIcon

सितंबर 2025 की शुरुआत होम लोन और पर्सनल लोन ग्राहकों के लिए राहत की खबर लेकर आई है। कई बड़े बैंकों ने अपनी MCLR (Marginal Cost of Funds based Lending Rate) घटा दी है। इनमें बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB), इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB), आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) और यूको बैंक (UCO Bank) शामिल हैं। इसका सीधा फायदा उन ग्राहकों को मिलेगा जिनके लोन MCLR से जुड़े हैं।

Loans

MCLR क्या होती है?

MCLR यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट वह न्यूनतम ब्याज दर है जिस पर बैंक लोन देते हैं। जब बैंक इस दर को घटाते हैं तो लोन की EMI कम हो सकती है या लोन की अवधि घट सकती है। हालांकि, EMI में बदलाव तभी दिखेगा जब आपके लोन का रीसेट पीरियड पूरा होगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) की नई दरें

12 सितंबर 2025 से BoB ने ओवरनाइट MCLR को 7.95% से घटाकर 7.85% और 3 महीने की MCLR को 8.35% से घटाकर 8.20% कर दिया है। हालांकि 1 महीने (7.95%), 6 महीने (8.65%) और 1 साल (8.80%) की दरें वही रहेंगी।

End Of Feed