बिजनेस

क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स का सही इस्तेमाल कैसे करें? जानें सबसे बेस्ट तरीका

आजकल लगभग हर बैंक अपने क्रेडिट कार्ड पर रिवॉर्ड पॉइंट्स की सुविधा देता है। जब भी आप कार्ड से शॉपिंग, बिल पेमेंट या ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हैं, तो आपके खाते में पॉइंट्स जुड़ते रहते हैं। कई बार लोग इन्हें नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन अगर सही तरह से इस्तेमाल करें तो ये पॉइंट्स आपके बड़े काम आ सकते हैं।
Credit Card Bill Hacks

Credit Card Bill Hacks

क्रेडिट कार्ड कंपनियां हर खर्च पर आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स देती हैं। ये पॉइंट्स एक तरह की “इनसेन्टिव” होती है जो आपकी शॉपिंग या बिल भुगतान जैसे व्यवहार को और फायदेमंद बनाती है। लेकिन बात तभी ज़्यादा लाभदायक होती है जब आप ये जानें कि किस तरह इन पॉइंट्स को सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए।

क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट कैसे करें इस्तेमाल

पहला तरीका है कैशबैक में बदलना। कई बैंक ये सुविधा देते हैं कि आपके क्रेडिट कार्ड बिल से पॉइंट्स के मूल्य को घटा लें। यानी आपके स्पष्ट बकाया बिलAmt कम हो जाएगा। अगर आप वह खर्चा जल्द चुकाना चाहते हैं बजाय किसी मर्चेंडाइज़ या अन्य विकल्प चुनने के, तो कैशबैक एक सरल और सीधे फायदा देने वाला हरक्‍म है।

दूसरा विकल्प है शॉपिंग वाउचर्स या मर्चेंडाइज। कई कार्ड जारीकर्ता ई-कॉमर्स प्लेटफार्म या खुदरा दुकानों के साथ साझेदारी करते हैं, जिससे आप अपने पॉइंट्स के बदले गिफ्ट वाउचर्स, ऑनलाइन शॉपिंग में डिस्काउंट या उत्पाद प्राप्त कर सकते हैं। त्योहारों के समय ऐसे ऑफर अक्सर और बेहतर होते हैं।

तीसरा तरीका है ट्रैवल रिडेम्प्शन। अगर आप फ्लाइट, होटल या ट्रैवल पैकेज बुक करते हैं, तो कुछ कार्ड पॉइंट्स को इस तरह इस्तेमाल करने की सुविधा देते हैं। कुछ मामलों में एयरलाइन लॉयल्टी प्रोग्राम्स के साथ पॉइंट्स ट्रांसफर की सुविधा भी होती है, जिससे आपको अतिरिक्त बचत या अपग्रेड मिल सकती है।

इन कामों में भी इस्तेमाल हो सकता है

इसके अलावा कुछ बैंक पॉइंट्स को बिल पेमेंट या यूटिलिटी खर्च जैसे बिजली, टेलीफोन आदि भुगतान के लिए भी स्वीकार करते हैं। यह विकल्प उन लोगों के लिए अच्छा है जो छोटे-छोटे खर्चों पर राहत चाहते हैं।

पॉइंट्स की वैलिडिटी यानी समाप्ति की तारीख होती है; अगर आप समय पर रिडीम नहीं करेंगे तो ये बर्बाद हो सकती है। कुछ बैंक रिडेम्प्शन फीस लेते हैं। हर बैंक सभी ट्रांजैक्शन्स पर पॉइंट नहीं देता उदाहरण के लिए कैश निकालने या ई-वॉलेट रिचार्ज पर हो सकता है ये सुविधा न हो।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रिचा त्रिपाठी author

लखनऊ शहर से आने वाली रिचा त्रिपाठी ने नोएडा में अपनी अलग पहचान बनाई है। रिचा त्रिपाठी टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। रिचा 7 साल से मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited