बिजनेस

ये हैं Tax Free देश, जहां आपकी पूरी कमाई आपकी होती है, सरकार नहीं लेती एक भी पैसा!

Tax Free Countries: कई लोगों के लिए मंथली इनकम टैक्स कटौती भारी बोझ लगती है। लेकिन कुछ देशों में ऐसा होता है जहां लोग अपनी पूरी कमाई बिना किसी कटौती के अपने पास रख पाते हैं। भारत जैसे देशों में, जहां टैक्स स्लैब होते हैं और उच्चतम टैक्स दर 39% तक पहुंचती है, वहीं ये टैक्स-फ्री देश एक बिल्कुल अलग आर्थिक मॉडल पर चलते हैं। यहां व्यक्तिगत आय पर कोई टैक्स नहीं लगता।

FollowGoogleNewsIcon

Tax Free Countries : कई लोगों के लिए हर महीने आयकर कटौती एक बड़ा बोझ लगती है। लेकिन कुछ देशों में ऐसा होता है कि लोग अपनी पूरी कमाई बिना किसी टैक्स के रख पाते हैं। भारत जैसे देशों में, जहां आयकर की दरें प्रगतिशील होती हैं और उच्चतम टैक्स दर करीब 39% तक पहुंच सकती है (जो 5 करोड़ रुपये से अधिक की आय पर टैक्स 37% तक हो सकती है और 4 प्रतिशत सेस हो सकती है), वहीं ये टैक्स-फ्री देश एक अलग आर्थिक मॉडल पर चलते हैं।

कई देशों में नहीं लगती व्यक्तिगत आय पर टैक्स (तस्वीर-istock)

गल्फ देश: टैक्स-फ्री लाइफ का गोल्डन अवसर

गल्फ देशों जैसे UAE, सऊदी अरब, कतर, बहरीन, ओमान और कुवैत में व्यक्तिगत आय पर कोई टैक्स नहीं लगता। ये देश अपनी आय तेल-गैस संसाधनों, बढ़ते पर्यटन क्षेत्र और अप्रत्यक्ष टैक्स जैसे वैट से कमाते हैं। इससे वहां के लोग अपनी पूरी कमाई का आनंद ले पाते हैं।

UAE: पेशेवरों के लिए आकर्षक केंद्र

इन देशों में UAE खास है। यहां की मजबूत अर्थव्यवस्था और पर्यटन उद्योग के कारण कोई इनकम टैक्स नहीं लगता। इसलिए UAE दुनिया भर के प्रोफेशनल्स को आकर्षित करता है, जो अपनी पूरी कमाई रखना चाहते हैं।

End Of Feed