शहर

बाढ़ के बीच आसमान से ऐसा दिख रहा जम्मू, हर तरफ तबाही; राहत बचाव कार्य जारी

जम्मू-कश्मीर के जम्मू संभाग में बारिश, बाढ़, लैंडस्लाइड और सड़कें व पुल टूटने से भारी नुकसान हुआ है और लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां हर तरफ बाढ़ का पानी और तबाही के मंजर देखने को मिल रहे हैं। घरों में पानी घुस गया है और राहत व बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

FollowGoogleNewsIcon

जम्मू-कश्मीर में बारिश, बाढ़, बादल फटने और लैंडस्लाइड व सड़कें व पुल ढहने के नुकसान की काफी खबरें आ रही हैं। कल यानी मंगलवार 26 अगस्त को माता-वैष्णों देवी मार्ग पर हुए लैंडस्लाइड में अब तक 30 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। बाढ़ से पूरे जम्मू में हालात बेकाबू हैं। इस बीच देखें आसमान से जम्मू की तस्वीरें, जिसमें हर तरफ बाढ़ का पानी और तबाही के मंजर ही नजर आ रहे हैं।

जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे पर पानी की धार हाइवे पर काफी तेजी से बह रही है। यहां के रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है, जिसमें लोग रात भर से फंसे हुए हैं। NDRF की टीमें लगातार लोगों को रेस्क्यू कर रही है। बाढ़ और तबाही के बीच रोते-बिलखते लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं। जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे अभी पूरी तरह से बंद है और नदी में आई बाढ़ का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है।

जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे के साथ बह रही ब्यास लिंक कैनाल में भी उफान है। इस कैनाल का पानी अपने किनारो को तोड़कर नेशनल हाईवे और उसके बाद रिहायशी इलाकों में घुस गया है। पठानकोट के घरों में बहुत ज्यादा पानी भर गया है। घर में रखा हुआ सारा सामान डूब गया है। लोगों का कहना है कि रात में पानी घुसा और उन्हें संभलने तक का भी मौका नहीं मिला। पठानकोट में न सिर्फ घरों में बल्कि यहां दुकानों को भी भारी नुकसान हुआ है।

End Of Feed