जम्मू में मूसलाधार बारिश से तवी नदी ने मचाया कोहराम , ग्राउंड जीरो पहुंचा टाइम्स नाउ नवभारत

जम्मू में भारी तबाही के बीच ग्राउंड जीरो पर पहुंचा Times Now नवभारत
जम्मू: जम्मू में मूसलाधार बारिश से हुई तबाही का मंजर हर तरफ देखा जा सकता है। जम्मू में लगातार हो रही बारिश के बाद तवी नदी के पानी में आए उफान के बाद पुल का एक बड़ा हिस्सा ढह गया। टाइम्स नाउ नवभारत के संवददाता हिमांशु तिवारी ने ग्राउंड जीरो पहुंचकर ताजा हालात का जायजा लिया।
बारिश की वजह से हुई तबाही के बाद यहां देखा जा सकता है कि जलाशयों में पानी भर जाने से तवी पुल के पास की सड़क बह गई है। पुल का एक बड़ा हिस्सा ढह गया है। तवी नदी का पानी अब भी विकराल रुप में दिख रहा है क्योंकि बारिश पिछले 24 घंटे से हो रही है।
तवी नदी के वेग ने मचाई तबाही
हमारे संवाददाता हिमांशु तिवारी ने बताया कि तवी नदी के पानी का वेग इतना ज्यादा था कि पुल का हिस्सा गिर गया। उसके बाद यहां जो भी सड़क बनी थी वह भी पानी के वेग में बह गयी। फिलहाल हालात को संभालने के लिए यहां ग्राउंड पर एनडीआरएफ के जवान मुस्तैदी से तैनात है। तवी नदी के उफान में कई घर समा गए और अचानक आई बाढ़ से लोगों को काफी नुकसान हुआ। पानी के वेग से कई घर मलबे में तब्दील हो गए है। तवी नदी का जलस्तर हालांकि थोड़ा कम हो गया है, लेकिन चिनाब नदी अभी भी खतरे के निशान के करीब बह रही है।
मौसम विभाग का अलर्ट
जम्मू-कश्मीर में हो रही लगातार बारिश के कारण भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने लोगों को अलर्ट किया है। मौसम विभाग ने बुधवार को पूरे इलाके में तेज गरज के साथ बारिश होने की आशंका जताई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के ताजा पोस्ट के मुताबिक जम्मू डीडब्ल्यूआर की बुधवार को भारतीय मानक समय के अनुसार सुबह 5.10 बजे की तस्वीरें पूरे क्षेत्र में व्यापक गरज के साथ बारिश की गतिविधि का संकेत देता है। आईएमडी ने बताया कि जम्मू, आरएस पुरा, सांबा, अखनूर, नगरोटा, कोट भलवाल, बिश्नाह, विजयपुर, पुरमंडल और कठुआ व उधमपुर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश, गरज के साथ बारिश और संभावित ओलावृष्टि के साथ गंभीर संवहन हो रहा है। मध्यम संवहन, जो हल्की से मध्यम वर्षा का संकेत देता है। रियासी, रामबन, डोडा, बिलावर, कटरा, रामनगर, हीरानगर, गूल, बनिहाल और सांबा व कठुआ जिलों के आसपास के क्षेत्रों को प्रभावित कर रहा है।
निवासियों को घर से नहीं निकलने की सलाह
लोगों को सतर्क करते हुए उन्होंने कहा कि निवासियों को सलाह दी जाती है कि वे गरज के साथ बारिश के दौरान घर के अंदर रहें, निचले और जलभराव वाले इलाकों से बचें और सुरक्षा के लिए आधिकारिक सलाह का पालन करें। इससे पहले जम्मू कश्मीर में एक दिन में कुल 361.2 मिमी (36 सेमी) वर्षा दर्ज की गई थी। विभाग ने अनंतनाग, डोडा, जम्मू, किश्तवाड़, कुलगाम, राजौरी, रामबन, रियासी, उधमपुर, सांबा, कठुआ, मीरपुर, पुंछ, शोपियां में बिजली और गरज के साथ मध्यम बारिश (5-15 मिमी/घंटा) की ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी दी थी।
हजारों लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया
जम्मू-कश्मीर में निचले बाढ़ग्रस्त इलाकों, खासकर नदी किनारे के इलाकों से हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में जलाशयों के उफान पर होने और अचानक आई बाढ़ के कारण कई प्रमुख पुलों, घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों सहित सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान हुआ है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
हिमांशु तिवारी एक पत्रकार हैं जिन्हें प्रिंट से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक का 16 साल का अनुभव है। मैंने अपना करियर क्राइम रिपोर्टर के रूप में शुरू किया था...और देखें

Aaj ka Mausam 10 September 2025 LIVE: दिल्ली में थमा बारिश का दौर, यूपी-बिहार में जमकर बरसेंगे मेघ, जाने अपने शहर में मौसम का हाल

Baghpat News: बागपत में मां ने ली तीन बेटियों की जान, फिर किया सुसाइड, इस वजह से उठाया ये खौफनाक कदम

बिहार में बादलों की मेहरबानी, 38 जिलों में तेज हवाओं संग गिरेगा मूसलाधार पानी; 3 घंटे ठनका से बरतें सावधानी

Delhi-NCR Ka Mausam 10-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बारिश पर लगा फुल स्टॉप, अब झेलनी पड़ेगी गर्मी और उमस

UP Ka Mausam 10-Sep-2025: यूपी में उमस और गर्मी बढ़ी, कल से होगी राहत की बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited