आगरा

Agra News: एक बिल्ली और उसके बच्चों की सेवा में लगे 4 होमगार्ड, ड्यूटी वायरल हुई तो खुला मामला

आगरा में चार होमगार्डों को एक बिल्ली की देखभाल के लिए तैनात करने की खबर सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैल गई। दावा किया गया कि यह बिल्ली एसपी ट्रैफिक की पालतू है, इसलिए होमगार्ड्स को तैनात किया गया है। चलिए जानते हैं सच्चाई क्या है -
Cat and Kitten AI

आगरा में बिल्ली की रखवाली की खबर वायरल (फोटो - AI)

आगरा में सोशल मीडिया पर एक अजीब खबर वायरल होने से हलचल मच गई। वायरल खबर के अनुसार, 'एसपी ट्रैफिक की पालतू बिल्ली की देखभाल के लिए चार होमगार्ड्स की ड्यूटी लगाई गई है!' यह मैसेज आग की तरह फैला और देखते ही देखते लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया।

हालात बिगड़ने से पहले पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी। जांच में पता चला कि यह कोई आदेश नहीं, बल्कि एक साधारण गलतफहमी थी। कॉन्स्टेबल योगेश कुमार ने बताया कि बिल्ली लावारिस थी और थाने के बाहर ही उसने बच्चों को जन्म दिया था। बिल्ली को देखकर एसपी ट्रैफिक ने बस इतना कहा था कि उसका ध्यान रखा जाए, ताकि उसे किसी तरह का नुकसान न हो।

ये भी पढ़ें - सपा की PDA पाठशाला, T के बाद सीधे W आया, U और V हुए गायब; देखें Viral वीडियो

एक होमगार्ड ने ड्यूटी के बाद इस बिल्ली के बच्चों की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी, जिसे स्थानीय लोगों ने सनसनीखेज बना दिया।

पुलिस ने तुरंत खंडन जारी करते हुए कहा कि न तो कोई विशेष आदेश दिया गया था और न ही वह बिल्ली एसपी की पालतू बिल्ली थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। आगरा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

साल 2006 से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। शुरुआत में हिंदुस्तान, अमर उजाला और दैनिक जागरण जैसे अखबारों में फ्रीलांस करने के बाद स्थानीय अखबारों और मै...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited