आगरा

Agra News: एक बिल्ली और उसके बच्चों की सेवा में लगे 4 होमगार्ड, ड्यूटी वायरल हुई तो खुला मामला

आगरा में चार होमगार्डों को एक बिल्ली की देखभाल के लिए तैनात करने की खबर सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैल गई। दावा किया गया कि यह बिल्ली एसपी ट्रैफिक की पालतू है, इसलिए होमगार्ड्स को तैनात किया गया है। चलिए जानते हैं सच्चाई क्या है -

FollowGoogleNewsIcon

आगरा में सोशल मीडिया पर एक अजीब खबर वायरल होने से हलचल मच गई। वायरल खबर के अनुसार, 'एसपी ट्रैफिक की पालतू बिल्ली की देखभाल के लिए चार होमगार्ड्स की ड्यूटी लगाई गई है!' यह मैसेज आग की तरह फैला और देखते ही देखते लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया।

आगरा में बिल्ली की रखवाली की खबर वायरल (फोटो - AI)

हालात बिगड़ने से पहले पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी। जांच में पता चला कि यह कोई आदेश नहीं, बल्कि एक साधारण गलतफहमी थी। कॉन्स्टेबल योगेश कुमार ने बताया कि बिल्ली लावारिस थी और थाने के बाहर ही उसने बच्चों को जन्म दिया था। बिल्ली को देखकर एसपी ट्रैफिक ने बस इतना कहा था कि उसका ध्यान रखा जाए, ताकि उसे किसी तरह का नुकसान न हो।

End Of Feed