आगरा

आगरा में चौकी इंचार्ज से समेत 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड, इस मामले में हुई चूक

उत्तर प्रदेश के आगरा में चौकी प्रभारी सहित आठ पुलिसकर्मी अपने-अपने क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और जनसुरक्षा से जुड़े बुनियादी कर्तव्यों को निभाने में असफल पाए जाने पर निलंबित कर दिए गए।
Agra Police

पुलिस आयुक्त, आगरा (फोटो-@agrapolice)

आगरा : ताजनगरी के अपर पुलिस आयुक्त (एडीसीपी) आदित्य कुमार के निर्देश पर बालूगंज चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी सहित आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस उपायुक्त (सिटी) सोनम कुमार ने इस कार्रवाई की पुष्टि की। सोनम कुमार ने कहा कि निलंबित सभी पुलिसकर्मी अपने-अपने क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और जनसुरक्षा से जुड़े बुनियादी कर्तव्यों को निभाने में असफल पाए गए। विशेष रूप से बालूगंज क्षेत्र में अपराध की घटनाओं और जनशिकायतों की अनदेखी के आरोपों में यह कार्रवाई की गई।

पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया कि समय पर गश्त, सूचना संकलन और शिकायत निस्तारण जैसे प्राथमिक दायित्वो में गंभीर लापरवाही बरती गई जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

डीसीपी सोनम कुमार ने अन्य पुलिस इकाइयों को भी सतर्क रहने की हिदायत दी। निलंबित पुलिसकर्मियों के विरुद्ध जांच की जाएगी जिसमें उनकी ड्यूटी से संबंधित रजिस्टर,गश्ती रिपोर्ट और क्षेत्रीय शिकायतों का परीक्षण किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। आगरा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra Kumar author

गंगा यमुना के दोआब में स्थित उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से ताल्लुक है। गांव की गलियों में बचपन बीता और अब दिल्ली-एनसीआर में करियर की आपधापी जारी है।...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited