आगरा

Meerut Encounter: मुठभेड़ के बाद हत्या का आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद करने गई पुलिस पर झोंका था फायर

मेरठ के लिसाड़ी गेट में कपड़ा व्यापारी अबरार की हत्या के मामले में आरोपी उजैर को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हुआ तमंचा बरामद किया है। पुलिस उसे हथियार की बरामदगी करवाने ले गई थी, जिस दौरान उसने छुपा कर रखे तंमचे से पुलिस पर फायर कर दिया।
meerut encounter ujair arrest

मुठभेड़ के बाद घायल आरोपी उजैर

Meerut News: मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में हत्या के आरोपी को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम उजैर है, बीते 26 जुलाई को इसने लिसाड़ी गेट की राधने वाली गली में कपड़ा व्यापारी अबरार (42) को उसके घर के पास गोली मार दी थी। गंभीर रूप से घायल अबरार को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

पुलिस ने रविवार को मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल हुआ .315 बोर का तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें- यूपी में आज कैसा रहने वाला है मौसम, कहां-कहां बारिश के आसार

मृतक के बेटे इमरान की तहरीर पर उजैर पुत्र मोबीन समेत फुरकान, मुकीम, मोबीन और इमरान पर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। जिसके बाद पुलिस इन्हें तलाश रही थी। इसी कड़ी में पुलिस के हाथ हत्या का मुख्य आरोपी उजैर लग गया। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस उसे हत्या में इस्तेमाल हुए हथियार की बरामदगी के लिए पानी की टंकी के पास खुशहाल नगर लेकर गई थी। उसी दौरान उजैर ने छिपाए गए तमंचे से अचानक पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने तत्काल जवाबी कार्रवाई करते हुए फायर किया, जिससे उजैर के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।

यह भी पढ़ें- 10 सालों में दिल्ली का सबसे सूखा जुलाई, राजधानी में आज बारिश की कितनी दिख रही उम्मीद

पुलिस ने घायल उजैर को इलाज के लिएअस्पताल में भर्ती करा दिया है। बाकीआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। क्षेत्राधिकारी कोतवाली ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में कार्रवाई जारी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। आगरा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nishant Tiwari author

    निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited