शहर

कोलकाता: सेना ट्रक और पुलिस आयुक्त की गाड़ी आमने-सामने, टला बड़ा हादसा

कोलकाता: सेना ट्रक और पुलिस आयुक्त की गाड़ी आमने-सामने, टला बड़ा हादसा

कोलकाता की सड़कों पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक सेना का ट्रक पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा की गाड़ी से टकराने ही वाला था। यह घटना लालबाजार पुलिस मुख्यालय के पास घटी।

पुलिस के अनुसार, सेना का ट्रक बाईं लेन में चल रहा था और अचानक दाहिना मोड़ लेने लगा। नियमों के मुताबिक ट्रक को दाहिने मोड़ने के लिए दाहिनी लेन में होना चाहिए था। उसी वक्त पुलिस आयुक्त की गाड़ी ट्रक के पीछे थी, लेकिन चालक की त्वरित प्रतिक्रिया से टक्कर टल गई।

घटना के बाद पुलिस और सेना के जवानों के बीच तनातनी शुरू हो गई। पुलिस ने ट्रक और दो सैनिकों को हिरासत में लेने की कोशिश की, जिस पर सेना के अधिकारियों ने आपत्ति जताई।

कोलकाता पुलिस ने इस घटना का वीडियो फुटेज भी जारी किया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि ट्रक बाईं लेन से दाहिने मोड़ने की कोशिश करता है। फिलहाल पुलिस और सेना के वरिष्ठ अधिकारी बातचीत कर स्थिति को शांत करने का प्रयास कर रहे हैं। इस बीच पुलिस ने सेना के ट्रक चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है, जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही केंद्र सरकार पर सेना के दुरुपयोग का आरोप लगा चुकी हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    पूजा मेहता author

    पूजा मेहता एक वरिष्ठ टेलीविज़न पत्रकार हैं, जिन्हें रिपोर्टिंग का लगभग 15 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने राजनीति, आतंकवाद, आंतरिक संघर्ष, रक्षा, पर्यावर...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited