भोपाल

MP Weather: मानसून में झमाझम बरस रहे बदरा, आज सभी जिलों में अलर्ट जारी; जानें कल कैसा रहेगा मौसम

MP Ka Mausam (एमपी में आज का मौसम कैसा रहेगा) 28-August-2025 भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर में जाने आज बारिश होगी या नहीं? के मौसम का पूर्वानुमान: भोपाल समेत मध्य प्रदेश के सभी जिलों में आज येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान उज्जैन, इंदौर समेत कई जिलों में भारी बारिश होने की भी संभावना है। एमपी में कल भी बारिश का अनुमान जताया गया है।
Rain - AI (3)

एमपी में बारिश का अलर्ट (AI Image)

MP Ka Mausam (एमपी में आज का मौसम कैसा रहेगा) 28-August-2025: मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों झमाझम बारिश का दौर देखने को मिल रहा। लेकिन अब प्रदेश में मानसून का प्रभाव कुछ कमजोर पड़ गया है। हालांकि अभी भी कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। बुधवार को मानसूनी ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर कम दिखाई दिया। प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई, जबकि इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, मंदसौर और श्योपुर में कहीं–कहीं तेज बारिश हुई। इसके विपरीत प्रदेश की राजधानी भोपाल में दिनभर धूप खिली रही। शाम के समय हल्के बादल आसमान में छाए गए। एमपी में आज मौसम का हाल कैसा रहेगा, आइए जानते हैं:

एमपी में आज और कल का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार आज मध्य प्रदेश के सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है। जिनमें खरगोन, उज्जैन, इंदौर, बड़वानी, धार, बुरहानपुर, खंडवा और रतलाम शामिल हैं। कल यानी शुक्रवार को भी एमपी के सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान बिजली गिरने और बादल गरजने की संभावना है। साथ ही उज्जैन और इंदौर समेत कुछ जिलों में तेज बारिश होने का भी अनुमान है।

MP के इन जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट

भोपाल, सीहोर, राजगढ़, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, देवास, बैतूल, हरदा, शाजापुर, आगर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, श्योपुरकलां, सीधी, रीवा, अलीराजपुर, झाबुआ, मंदसौर, नीमच, दतिया, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सिवनी और पांढुर्णा।

एमपी में कहां-कितनी हुई बारिश

एमपी में पिछले 24 घंटों में मंदसौर के संजीत में 100 मिमी और सुवासरा में 78.4 मिमी बारिश हुई। वहीं खंडवा के खालवा में 77 मिमी, रतलाम के सैलाना में 66 मिमी और आगर-मालवा के बरोड़ में 55 मिमी बारिश दर्ज की गई। लगातार जारी बारिश के कारण नदियों को जलस्तर बढ़ा हुआ है। जिसके चलते नर्मदापुरम में तवा बांध का एक गेट खोल दिया गया है। इससे पहले नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने पर जबलपुर स्थित बरगी डैम के 9 गेट खोले गए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited